Mausam Ki Jankari: दिल्ली-एनसीआर में रुक-रुक हो रही बारिश, अगले सात दिनों तक मौसम रहेगा मेहरबान

Mausam Ki Jankari: दिल्ली-एनसीआर में रुक-रुक हो रही बारिश, अगले सात दिनों तक मौसम रहेगा मेहरबान
X
बीते दिन आंधी तूफान के साथ बारिश होने के कारण कई जगहों पर पेड़ गिर गये तो कहीं जगहों पर जलभराव की समस्या देखने को मिली। दिल्ली के कई बड़े चौक पर गाड़ियां रेंगती हुई नजर आई।

दिल्ली-एनसीआर में कल हुई बारिश के बाद मौसम सुहाना हो गया। गर्मी और उमस से लोगों को राहत मिली। वहीं कल से अभी तक बादल छाये हुये है। आज भी सुबह से बादल छाये हुये है। दिल्ली के कई हिस्सों में रुक-रुक कर बारिश हो रही है। कल से मौसम भी ठंडा हो रखा है। तापमान में भी गिरावट आई। बीते दिन राजधानी में 36 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया।

वहीं न्यूनतम तापमान 28 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया। हालांकि दोनों में 2 डिग्री ज्यादा दर्ज किया गया। जो कि आज भी ऐसा ही रहने का अनुमान है। तापमान आज सामान्य देखने को मिलेगा। वहीं हवा में नमी की बात करे तो 92 फीसदी रहा है।

मौसम विभाग ने मंगलवार को बताया था कि आने वाले दो दिनों तक दिल्ली में बारिश होगी। कहीं न कहीं उनकी भविष्यवाणी सत्य होते नजर आ रही है। कल हुई बारिश ने दिल्ली मेरठ रोड पर बारिश का पानी भरने से यातायात बाधित रहा है। रोड पर गाड़ियों की लंबी लंबी लाइन देखने को मिली। बीते दिन आंधी तूफान के साथ बारिश होने के कारण कई जगहों पर पेड़ गिर गये तो कहीं जगहों पर जलभराव की समस्या देखने को मिली। दिल्ली के कई बड़े चौक पर गाड़ियां रेंगती हुई नजर आई।

मौसम विभाग ने ताजा भविष्यवाणी में कहा कि आने वाले सात दिनों तक दिल्ली-एनसीआर में रुक-रुक फुवारें पड़ती रहेगी। वहीं मौसम विज्ञानिक ने बताया कि मानसून की लाइन दिल्ली से होकर गुजर रहा है जिसे कि दिल्ली में बारिश का दौर चल रहा है। उन्होंने आगे यह भी बताया कि अरब सागर और बंगाल की खाड़ी से आने वाली हवा में नमी का स्तर अधिक है। इस कारण आने वाला पूरा सप्ताह बारिश होगी।

Tags

Next Story