Mausam ki Jankari : गर्मी के साथ-साथ दिल्ली के लोगों को प्रदूषण से मिली राहत, जानें अगले 7 दिनों तक कैसा रहेगा मौसम का हाल?

Mausam ki Jankari : गर्मी के साथ-साथ दिल्ली के लोगों को प्रदूषण से मिली राहत, जानें अगले 7 दिनों तक कैसा रहेगा मौसम का हाल?
X
पश्चिमी विक्षोभ (Western Disturbance) के सक्रिय होने से प्री-मानसून बारिश (Pre-Monsoon Rain) ने दिल्ली-एनसीआर (Delhi-NCR,) के लोगों को गर्मी से कुछ दिनों तक कुछ राहत दी है। इस बीच भारतीय मौसम विभाग (India Meteorological Department) ने अगले सात दिनों तक अधिकतम तापमान ( Maximum Temperature) 40 डिग्री से नीचे रहने का अनुमान जताया है।

पश्चिमी विक्षोभ (Western Disturbance) के सक्रिय होने से प्री-मानसून बारिश (Pre-Monsoon Rain) ने दिल्ली-एनसीआर (Delhi-NCR,) के लोगों को गर्मी से कुछ दिनों तक कुछ राहत दी है। इस बीच भारतीय मौसम विभाग (India Meteorological Department) ने अगले सात दिनों तक अधिकतम तापमान ( Maximum Temperature) 40 डिग्री से नीचे रहने का अनुमान जताया है।

जिससे दिल्ली के लोगों को गर्मी से राहत मिलेगी। बीते दिनों राजधानी में तेज हवाओं के साथ हुई बारिश के चलते मौसम पर अच्छा खासा असर पड़ा है। मौसम विभाग ( Meteorological Department) के अनुसार बुधवार को (यानी आज) दिन में आंशिक रूप से बादल छाए रहेंगे और तेज धूप नहीं पड़ेगी। इस दौरान अधिकतम तापमान 36 और न्यूनतम तापमान ( Minimum Temperature) 20 डिग्री सेल्सियस, जबकि गुरुवार को अधिकतम तापमान 39 और न्यूनतम तापमान 21 डिग्री सेल्सियस रहने की संभावना है।

पूरे सप्ताह हल्के बादल छाए रहने और रुक-रुक कर बादल बनने की संभावना है। वही मंगलवार को दिन भर मौसम खुशनुमा रहा। हालांकि सुबह धूप खिली थी, लेकिन उसकी चुभन थोड़ी हल्की थी। बीच-बीच में बादल भी छाए रहे। इससे तापमान में तेजी से वृद्धि नहीं हुई। इसके अलावा बारिश के चलते राजधानी में प्रदूषण के स्तर में काफी सुधार हुआ है।

मौसम विभाग के मुताबिक दिल्ली का एयर क्वालिटी इंडेक्स (Air Quality Index) 134 दिन बाद '89' पर आ गया है। यानी दिल्ली की हवा अब संतोषजनक श्रेणी (Satisfactory Category) में है। इस साल की शुरुआत में 9 जनवरी को दिल्ली की वायु गुणवत्ता 69 दर्ज की गई थी। जो कि वायु गुणवत्ता सूचकांक पर इस साल अब तक का सबसे अच्छा आंकड़ा है। दिल्ली में प्रदूषण (Pollution) का स्तर काफी समय से बढ़ रहा था, लेकिन इस बारिश ने प्रदूषण को पूरी तरह से कम दिया है।

Tags

Next Story