Mausam Ki Jankari: दिल्ली-एनसीआर में बारिश से मौसम हुआ सुहाना, मौसम विभाग ने जारी किया ऑरेंज अलर्ट

Mausam Ki Jankari: दिल्ली-एनसीआर में बारिश से मौसम हुआ सुहाना, मौसम विभाग ने जारी किया ऑरेंज अलर्ट
X
Mausam Ki Jankari: मौसम विभाग के अनुमान के मुताबिक दिल्ली में सुबह से अभी तक 20 एमएम बारिश हो चुकी है। और लगातार बारिश होने की आशंका बनी हुई है। राजधानी में न्यूनतम और अधिकतम तापमान 23 डिग्री सेल्सियस और 35 डिग्री सेल्सियस के बीच रहेगा।

दिल्ली-एनसीआर में मानसून ने अपना असर दिखाना शुरू कर दिया है। इस समय दिल्ली के कई हिस्सों में झमाझम बारिश हो रही है। बीते दिन भी दिल्ली में अच्छी बारिश देखने को मिली थी। जिससे लोगों को गर्मी और उमस का सामना नहीं करना पड़ रहा है। दिल्ली-एनसीआर में मौसम सुहाना बना हुआ है। मौसम विभाग ने बताया कि दिल्ली और दिल्ली से सटे कई हिस्सों में मध्यम से तेज बारिश हो सकती है।

बारिश का सिलसिला मंगलवार से जारी है। हालांकि बारिश से लोगों को परेशानी भी हुई लोगों काे काम पर जाने के दौरान बारिश का पानी जमा हाेने से यातयात बाधित रहा। जिसकी वजह से घंटों ट्राफिक में फंसे रहे है। वहीं रुक-रुक कर हो रही बारिश ने मौसम काे ठंडा कर दिया है और गर्मी से राहत दी है।

दिल्ली-एनसीआर में दूर-दराज आने-जाने वाले लोगों को शहरों के मुख्य सड़कों पर हुए जलभराव के कारण राहगीरों को काफी दिक्कतें हुई। मौसम विभाग के अनुमान के मुताबिक दिल्ली में सुबह से अभी तक 20 एमएम बारिश हो चुकी है। और लगातार बारिश होने की आशंका बनी हुई है। राजधानी में न्यूनतम और अधिकतम तापमान 23 डिग्री सेल्सियस और 35 डिग्री सेल्सियस के बीच आ जाएगा।

बारिश का पानी लोगों के घरों और दफ्तरों में घुसने के कारण निवासियों को काफी मशक्कत करनी पड़ रही है। नगर निगम द्वारा पंप से पानी निकाला जा रहा है। कई जगह पर बार बार पानी निकालने पर दोबारा वहीं पर जलभराव की स्थिति उत्पन्न हो जाती है।

मौसम विभाग ने दिल्ली में बारिश को लेकर ऑरेंज अलर्ट जारी करते हुये कहा कि पश्चिमी, दक्षिण-पश्चिमी और उत्तर-पश्चिमी दिल्ली में आंधी-तूफान के साथ भारी बारिश होने की आशंका है। साथ ही सटे इलाकों में भारी बारिश की संभावना जताई है। दिल्ली ट्राफिक पुलिस ने सुबह एक अलर्ट जारी करते हुये बताया कि रिंग रोड समेत कई मुख्य सड़कों पर बारिश का पानी भरने से यातायात बुरी तरह प्रभावित है। कई रास्तों से न जाने की सलाह भी दी है।

Tags

Next Story