Mausam ki Jankari: आंधी-बारिश से दिल्ली-NCR में तबाही, जमीन से लेकर आसमान तक ट्रैफिक हुआ प्रभावित, कई जगह बत्ती गुल

राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली और एनसीआर (Delhi and NCR) में भारी बारिश से तापमान में गिरावट दर्ज की गई है। जिससे लोगों को भीषण गर्मी से राहत मिली है। वही तेज आंधी के साथ हुई बारिश ने राजधानी के कई हिस्सों में भारी नुकसान पहुंचाया हैं। इस खतरनाक आंधी की वजह से दिल्ली एनसीआर में कई जगह पेड़ उखड़कर गिर गए और हवा की तेज रफ्तार ने यातायात को बाधित (traffic disrupted) कर दिया।
इसके अलावा कई उड़ानें भी प्रभावित हुई हैं। इसके चलते कई फ्लाइट्स (flights) को जयपुर और अन्य एयरपोर्ट की ओर डायवर्ट किया गया है। वही कई इलाकों में बिजली आपूर्ति (power supply) भी ठप हो गई है। साथ ही बारिश के बाद जाम की स्थिति देखने को मिली। मौसम विभाग (meteorological department) ने अगले 24 घंटे के लिए ऑरेंज अलर्ट जारी करने के साथ-साथ 90 किमी प्रति घंटे की रफ्तार से तेज हवा चलने की चेतावनी भी जारी की थी।
दरअसल, राजधानी दिल्ली में सोमवार सुबह तेज बारिश और गरज के साथ बारिश (rain) हुई। मौसम विभाग ने एक ट्वीट में कहा कि अगले कुछ घंटों तक तेज हवाओं के साथ बारिश (rain) जारी रहेगी। इस दौरान 90 किमी प्रति घंटे की रफ्तार से तेज हवाएं चलने का भी अनुमान है। तेज हवाओं और बारिश के बीच दिल्ली के कुछ हिस्सों में पेड़ उखड़ने, सड़कों पर यातायात बाधित हो गए।
इन इलाकों में हुई तेज बारिश
दिल्ली समेत इन इलाकों में लोनी देहात, हिंडन एएफ स्टेशन, बहादुरगढ़, गाजियाबाद, इंदिरापुरम, छपरौला, नोएडा, दादरी, ग्रेटर नोएडा, गुरुग्राम, फरीदाबाद, मानेसर, रेवाड़ी, पलवल, बावल, नूंह, औरंगाबाद, सिकंदराबाद, चंदौसी, बुलंदशहर, जहांगीराबाद, अनूपशहर, बहाजोई, बरेली, शिकारपुर, खुर्जा, पहासू, देबाई, नरौरा, गभाना, सहसवान, जट्टारी, अतरौली, खैर, अलीगढ़, कासगंज, नंदगांव, इगलास, सिकंदर राव, बरसाना, राया, हाथरस।
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS