Mausam Ki Jankari: दिल्ली में तेज हवाओं ने दी गर्मी से राहत, IMD ने बूंदाबंदी को लेकर जताई आशंका

Mausam Ki Jankari: दिल्ली में तेज हवाओं ने दी गर्मी से राहत, IMD ने बूंदाबंदी को लेकर जताई आशंका
X
Mausam Ki Jankari: मौसम विभाग (IMD) के एक अधिकारी ने बताया कि अधिकतम तापमान 34 डिग्री सेल्सियस के आसपास रहने का अनुमान है। रविवार को 20-30 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से तेज हवा चलने की संभावना है। मौसम विभाग ने बताया कि राजधानी में हल्के बादल छाये रहेंगे।

Mausam Ki Jankari दिल्ली में गर्मी से (Delhi Heat) लोगों का बुरा हाल होने लगा है। दोपहर के समय लोगों को गर्मी से काफी परेशानी होने लगी है। क्योंकि तेज धूप के कारण लोगों ने बाहर निकलना बंद कर दिया है। वहीं तेज हवाएं चलने के कारण थोड़ी बहुत राहत मिली हुई है। दिल्ली में शनिवार की सुबह आसमान (Delhi Weather) साफ रहा और न्यूनतम तापमान (Delhi Temperature) 16.8 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया। मौसम विभाग (IMD) के एक अधिकारी ने बताया कि अधिकतम तापमान 34 डिग्री सेल्सियस के आसपास रहने का अनुमान है।

रविवार को 20-30 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से तेज हवा चलने की संभावना है। मौसम विभाग ने बताया कि राजधानी में हल्के बादल छाये रहेंगे। जबकि न्यूनतम तापमान में वृद्धि देखने को मिल सकती है। विभाग के अनुसार, आने वाले दो-तीन दिनों में राजधानी में बूंदाबांदी भी देखने को मिल सकती है। मौसम विभाग ने बताया कि बृहस्पतिवार को अधिकतम तापमान 35.3 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया, जो कि सामान्य से पांच डिग्री सेल्सियस अधिक था और इस मौसम में दर्ज तापमान में से अब तक का सबसे ज्यादा तापमान था।

आईएमडी ने बताया कि अगले सप्ताह मंगलवार और बुधवार को हल्की बारिश की संभावना है। इस बीच राष्ट्रीय राजधानी में वायु गुणवत्ता खराब श्रेणी में दर्ज की गई। पृथ्वी विज्ञान मंत्रालय की सफर ऐप के मुताबिक वायु गुणवत्ता सूचकांक (एक्यूआई) 293 रहा। गौरतलब है कि 201 से 300 के बीच के एक्यूआई को खराब, 301 से 400 को बहुत खराब और 401 से 500 को गंभीर श्रेणी का माना जाता है, जबकि 500 से ज्यादा का एक्यूआई अत्यंत गंभीर श्रेणी में आता है।

Tags

Next Story