Mausam Ki Jankari: दिल्ली-एनसीआर में बदला मौसम, झमाझम बारिश से लोगों को मिली राहत

दिल्ली-एनसीआर में मानसून अब जाने को है ऐसे में मानसून दिल्ली को भीगोने में अपना कोई कसर नहीं छोड़ना चाहता है। दिल्ली-एनसीआर में इस समय कई हिस्सों में झमाझम बारिश हो रही है। जिससे दिल्ली-एनसीआर के करोड़ों लोगों को गर्मी और उमस से राहत मिल गई है। जो लोग घरों में है या दफ्तरों में है वे इस बारिश का आनंद ले रहे है। वहीं जो लोग इस बारिश में कहीं जा रहे है या जाने की सोच रहे है उन्हें कई तरह की परेशानियों का सामना करना पड़ सकता है। क्योंकि कई इलाकों में बारिश के कारण सड़कों पर जलभराव हो गया है।
वहीं इस जलभराव और बारिश की वजह से सड़कों पर लंबा-लंबा जाम देखने को मिल रहा है। मौसम विभाग ने भी आज की बारिश का अंदाजा नहीं लगा था लेकिन आज दिल्ली का मौसम बारिश होने के कारण सुहाना हो गया। दिल्ली के लोगों का कहना कि मौसम विभाग की भविष्यवाणी से ठीक दिल्ली का मौसम उल्टा हो जाता है। जब वह कहता है कि बारिश होगी तो नहीं होती पर जब कहता कि होगी तो बिलकुल नहीं होती।
फिलहाल मौसम विभाग ने बताया कि दिल्ली-एनसीआर में शाम तक बारिश का सिलसिला जारी रहेगा वहीं मौसम सुहाना बना रहेगा। बारिश के कारण कई दिनों से बढ़े तापमान में भी 2-3 डिग्री सेल्सियस की कमी आई है। मौसम विभाग के अनुसार दिल्ली-एनसीआर में आज अधिकतम तापमान 34 डिग्री सेल्सियस और न्यूनतम तापमान 26 डिग्री सेल्सियस रहने की संभावना जताई है। फिलहाल दिल्ली के कई हिस्सों में झमाझम बारिश ने मौसम को बदल दिया है। हालांकि जलभराव के कारण लोगों को थोड़ी बहुत दिक्कतें भी आ रही है।
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS