Mausam Ki Jankari: मौसम में फिर आएगा उतार चढ़ाव, बारिश से राहत के बाद अगले 2 दिनों तक ऐसा रहेगा हाल

Mausam Ki Jankari: मौसम में फिर आएगा उतार चढ़ाव, बारिश से राहत के बाद अगले 2 दिनों तक ऐसा रहेगा हाल
X
अगले दो दिनों तक शीतलहर के चलते हरियाणा से लेकर दिल्ली एनसीआर में बढ़ सकती है ठंड। तापमान गिरने के आसार।

पिछले दो दिनों से मौसम (Weather Report) में उतार चढ़ाव जारी है। यह अगले दो दिनों तक रह सकता है। इसकी वजह लगातार पश्चिमी विक्षोभ का पश्चिमी हिमालय की तरफ बढ़ना है। जिसकी वजह से लद्दाख से लेकर जम्मू कश्मीर और हिमाचल के इलाकों में बारिश और बर्फबारी (Rain and SnowFall) हुई है। वहीं बुधवार की सुबह बारिश से हुई। अगले दो दिनों तक बारिश की संभावना नहीं है, लेकिन ठंडी हवाओं (Cold Wave) से हरियाणा समेत दिल्ली एनसीआर के इलाकों का तापमान गिरेगा।

इन इलाकों में बारिश का प्रभाव

वहीं बुधवार सुबह दिल्ली, उत्तराखंड, हिमाचली क्षेत्रों में बारिश शुरू हुई। बर्फीले इलाकों में गुरुवार तक बारिश जारी रहने की संभावना है। इसके बाद मौसम साफ (Weather Clean) हो जाएगा। हालांकि राजस्थान के कुछ हिस्सों में चक्रवाती हवाओं का क्षेत्र बना हुआ है। जिसका असर हरियाणा से लेकर दिल्ली एनसीआर के इलाकों में पड़ सकता है। राजस्थान के पश्चिमी इलाकों में बारिश होने की संभावना बनी हुई है।

10 और 11 फरवरी को ऐसा रहेगा मौसम

वहीं दिल्ली एनसीआर से लेकर हरियाणा और पश्चिमी उत्तर प्रदेश में गुरुवार देर रात से सुबह तक हुई बारिश का सिलसिला अब थम गया है। मौसम खुल गया है। अगले कुछ दिनों तक यहां बारिश की कोई संभावना नहीं है। दिल्ली, हरियाणा और उत्तरप्रदेश के पश्चिमी इलाकों में धूप खिली रहेगी। हालांकि ठंडी हवाओं के चलते दिन के तापमान में गिरावट आने की संभावना है। वहीं अगले 24 घंटों में न्यूनतम तापमान में बढ़त दर्ज की जा सकती है। इसके बाद फिर से पारा डाउन जाने की संभावना है।

Tags

Next Story