Waste to Energy Plant की बढ़ेगी क्षमता, अब इतने टन कूड़े से बनेगी बिजली

Waste to Energy Plant की बढ़ेगी क्षमता, अब इतने टन कूड़े से बनेगी बिजली
X
Delhi: दिल्ली नगर निगम (MCD) के तहखंड स्थित वेस्ट टू एनर्जी प्लांट (Waste to Energy Plant) की क्षमता 50 फीसदी बढ़ाई जाएगी। इसके जरिए रोजाना तीन हजार मीट्रिक टन कूड़े से बिजली बनेगी।

Delhi: दिल्ली नगर निगम (MCD) के तहखंड स्थित वेस्ट टू एनर्जी प्लांट (Waste to Energy Plant) की क्षमता 50 फीसदी बढ़ाई जाएगी। इसके जरिए रोजाना तीन हजार मीट्रिक टन कूड़े से बिजली बनेगी। महापौर (Mayor) डॉ. शैली ओबेरॉय (Shelly Oberoi) ने प्लांट का निरीक्षण करने के बाद बताया कि अभी रोजाना 2 हजार मीट्रिक टन कूड़े से बिजली बनती है, लेकिन जल्द रोजाना 3 हजार मीट्रिक टन कूड़े से बिजली बनेगी। एक हजार मीट्रिक टन अतिरिक्त कूड़े की प्रोसेसिंग के लिए एक बॉयलर लगाया जाएगा। सीएम अरविंद केजरीवाल के नेतृत्व में हम दिल्ली को कचरा मुक्त शहर बनाने के लिए प्रतिबद्ध हैं।

बता दें कि महापौर डॉ. शैली ओबेरॉय ने बुधवार को तहखंड में 'वेस्ट टू एनर्जी' संयंत्र का निरीक्षण किया। महापौर ने कूड़े को लाने, कंट्रोल रूम, ठोस कचरे से बिजली उत्पादन के पूरे केंद्रीकृत संचालन का अवलोकन किया। इस दौरान संयंत्र के ठीक बगल में 32 एकड़ में विकसित किए जा रहे इंजीनियर्ड सेनेटरी लैंडफिल (Engineered Sanitary Landfill) के कार्य की प्रगति का भी जायजा लिया। अधिकारियों ने बताया कि रोजाना लगभग 2 हजार मीट्रिक टन ठोस कचरे को प्लांट में प्रोसेस किया जा रहा है। इससे प्रतिघंटे 25 मेगावाट बिजली का उत्पादन किया जा रहा है।

यह भी पढ़ें:- MCD सदन की बैठक में BJP का हंगामा, महापौर ने दिलवाई 15 साल शासन की याद

महापौर ने दिए डीएमसी अभियान चलाने के‌ निर्देश

दिल्लीवासियों को वेक्टर बोर्न बीमारियों से बचाने के लिए एमसीडी ने कमर कस ली है। महापौर ने डेंगू-मलेरिया-चिकनगुनिया (DMC) अभियान चलाने के‌ निर्देश दिए हैं। महापौर डॉ. शैली ओबेरॉय ने कहा कि सभी जोन में एमसीडी मच्छर जनित बीमारियों की रोकथाम के लिए डेंगू-मलेरिया-चिकनगुनिया (डीएमसी) अभियान शुरू करेगा। सभी 250 वार्ड में आरडब्ल्यूए, स्थानीय पार्षद व स्कूली छात्रों के सहयोग से व्यापक स्तर पर जन जागरूकता अभियान चलाए जाएंगे। केजरीवाल सरकार के साथ मिलकर दिल्ली की जनता को इन बीमारियों से छुटकारा दिलाएंगे।

Tags

Next Story