MCD Budget: पहली बार दिल्ली की जनता लगाएगी MCD Budget पर मुहर, रायशुमारी के बाद होगा पेश

MCD Budget: पहली बार दिल्ली की जनता लगाएगी MCD Budget पर मुहर, रायशुमारी के बाद होगा पेश
X
MCD Budget: दिल्ली नगर निगम की सरकार इस बार दिल्ली की जनता से रायशुमारी कर जनता का बजट पेश करेगी। इसके लिए दो माह तक दिल्ली वासियों के साथ संवाद-बैठकें की जाएंगी।

MCD Budget: दिल्ली नगर निगम (MCD) की सरकार इस बार दिल्ली की जनता से रायशुमारी कर जनता का बजट पेश करेगी। इसके लिए दो माह तक दिल्ली वासियों के साथ संवाद-बैठकें की जाएंगी। सदन में आज, 9 दिसंबर को आयुक्त बजट पेश करेंगे, लेकिन अंतिम मुहर जनता के बजट पर लगाई जाएगी।

दिल्लीवासी दिल से जो चाहेंगे उस बजट को ही दिल्ली नगर निगम की सदन में पास किया जाएगा। दिल्ली नगर निगम की महापौर डॉ. शैली ओबेरॉय ने उपमहापौर आले मोहम्मद इकबाल और सदन नेता मुकेश गोयल ने शुक्रवार को निगम मुख्यालय में आयोजित संयुक्त प्रेस वार्ता में उक्त बातें कही।

ईमेल आईडी पर भी दे सकते हैं फीडबैक- महापौर

महापौर डॉ शैली ओबेरॉय ने कहा कि दिल्लीवासी बजट को लेकर अपना फीडबैक ईमेल आईडी [email protected] पर भी दे सकते हैं। निगम इतिहास में पहली बार दिल्ली की जनता निगम के बजट पर अपनी मुहर लगाएगी।

लोगों के बीच जाकर तैयार होगा बजट - मुकेश गोयल

नेता सदन मुकेश गोयल ने कहा कि अधिक से अधिक लोगों के बीच जाकर आप पार्टी 100 से 150 बैठकों का आयोजन कर बजट तैयार करेगी। आप पार्टी द्वारा प्रस्तुत बजट दिल्ली की जनता का बजट होगा। आम आदमी पार्टी जनता को साफ सफाई, अच्छी एवं अत्याधुनिक सुविधाओं से सुसज्जित अस्पताल, कॉलोनियों में हरे भरे पार्क, अच्छे विद्यालय जैसी सुविधाएं देने के लिए प्रतिबद्ध है। वहीं, उपमहापौर आले मोहम्मद ने कहा कि दिल्ली दिल वालों की है और 'आप' सरकार दिल वाला बजट पेश करेगी।

यह भी पढ़ें :- पासपोर्ट वेरिफिकेशन के लिए थाने गई महिला, SI से सिर में लगी गोली, CCTV में कैद

Tags

Next Story