दिल्ली के शाहीन बाग में 'बुलडोजर पर संग्राम' शुरू, आप और कांग्रेस के नेता पहुंचे, MCD की कार्रवाई रोकने की अर्जी खारिज

देश की राजधानी दिल्ली (Delhi) के शाहीन बाग (Shaheen Bagh) से अवैध अतिक्रमण (Illegal Encroachment) हटाने के लिए बुलडोजर (Bulldozer) कार्रवाई शुरू होते ही बवाल मच गया। कई लोग सड़क पर उतर आए और विरोध (Protest) करने लगे। प्रदर्शनकारियों ने एमसीडी (MCD) के साथ ही बीजेपी (BJP) के खिलाफ भी जमकर नारेबाजी की। इस दौरान बीजेपी के विरोधी नेता भी शाहीन बाग पहुंचने लगे हैं। हालांकि भारी पुलिस की मौजूदगी के चलते अभी तक स्थिति नियंत्रण में है।
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक आम आदमी पार्टी के विधायक अमानतुल्लाह खान भी अपने समर्थकों के साथ शहीन बाग पहुंचे। उन्होंने एमसीडी और बीजेपी पर गंभीर आरोप लगाए। अमानतुल्लाह ने कहा कि मैं तीन दिन पहले यहां आया था। लोगों ने खुद ही अतिक्रमण हटा लिया था। अब देखना है कि बुलडोजर अब कहां चलाया जा रहा है। उन्होंने कहा कि पुलिस और अधिकारी मुझसे बात करके बताएं। आप विधायक ने कहा कि हमारे यहां कहीं कोई भी अतिक्रमण नहीं है। उन्होंने कहा कि बीजेपी साजिश के तहत यह कार्रवाई कर रही है।
#WATCH दिल्ली: आम आदमी पार्टी के विधायक अमानतुल्लाह खान शाहीन बाग में चल रहे प्रदर्शन में शामिल हुए।
— ANI_HindiNews (@AHindinews) May 9, 2022
शाहीनबाग इलाके में MCD द्वारा अतिक्रमण के खिलाफ कार्रवाई के विरोध में लोग सड़क पर प्रदर्शन कर रहे हैं। लोगों ने बुलडोजर को सड़क पर ही रोक दिया गया है। pic.twitter.com/icnstGG0mw
कार्रवाई कुछ समय के लिए रोकी
एमसीडी के बुलडोजर को कुछ समय के लिए रोक दिया गया है। लोगों को कहा गया है कि अपने स्तर से अवैध अतिक्रमण हटा लें। इसके बाद भी अवैध अतिक्रमण नहीं हटता तो दोबारा से बुलडोजर चलना शुरू हो जाएगा। शाहीन बाग में अतिक्रमण हटाने का विरोध कांग्रेस ने भी किया है। मीडिया रिपोर्ट्स के हवाले से बताया गया है कि एमसीडी की कार्रवाई तत्काल रोकने के लिए सुप्रीम कोर्ट में याचिका लगाई थी, लेकिन राहत नहीं मिल सकी। सर्वोच्च अदालत ने इस अर्जी को खारिज कर दिया। इससे पहले जहांगीरपुरी में अतिक्रमण हटाओ अभियान के खिलाफ सुप्रीम कोर्ट में याचिका दायर की गई थी। माननीय सुप्रीम कोर्ट ने उस मामले में अर्जी स्वीकार करके स्टे लगा दिया था।
दिल्ली पुलिस ने पहले फोर्स देने से कर दिया था इनकार
शाहीन बाग में अवैध अतिक्रमण के खिलाफ एमसीडी की कार्रवाई के लिए फोर्स उपलब्ध कराने में दिल्ली पुलिस ने असमर्थता जताई थी। दिल्ली पुलिस ने कहा था कि पर्याप्त संख्या में जवान नहींं हैं। हालांकि बाद में दिल्ली पुलिस ने एमसीडी को पुलिस फोर्स उपलब्ध कर दी। इसके कुछ समय बाद ही एमसीडी के बुलडोजर मौके पर पहुंच गए और अवैध अतिक्रमण को हटाने की कार्रवाई शुरू की। हालांकि कुछ समय बाद ही लोग सड़क पर उतर गए और नारेबाजी करने लगे। विरोधी दलों के नेताओं के पहुंचने से भी मामला गरमा चुका है।
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS