MCD Election 2022 : पंजाब Exit Polls ने आप पार्टी को किया प्रेरित, एमसीडी चुनाव को लेकर दिल्ली में जारी किया नया पोस्टर

एग्जिट पोल (exit polls) में आम आदमी पार्टी (aam aadmi party) पंजाब में सरकार बनाती दिख रही है। इसी कड़ी में आप पार्टी ने एमसीडी चुनाव (mcd election) को लेकर अपना नया पोस्टर जारी कर दिया है। इस पोस्टर पर सिर्फ मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल (arvind kejriwal) और पार्टी के चुनाव चिन्ह झाड़ू को दिखाया गया है।
पोस्टर में नारा लिखा है 'एमसीडी में भी केजरीवाल' वही आम आदमी पार्टी के अलग-अलग एग्जिट पोल ने पंजाब में सबसे अच्छे प्रदर्शन की भविष्यवाणी की है। इसलिए इस बार पहली बार एमसीडी की सत्ता हासिल करने के लिए आप पार्टी जोर-शोर से शुरुआत की है। बता दे आम आदमी पार्टी ने पहली बार एमसीडी का चुनाव साल 2017 में लड़ा था, जिसमें उसे भाजपा के सामने करारी हार का सामना करना पड़ा था।
इस बार आम आदमी पार्टी चाहती है कि दिल्ली में नगर निगम की कमान भी उसके हाथ में हो। जिससे की वह राज्य सरकार के कामों को नगर निगम में भी दोहरा सकें। वही आज चुनाव आयोग (election commission) एमसीडी चुनाव की घोषणा कर सकती है।
वैसे तो दिल्ली राज्य चुनाव आयोग ने एमसीडी चुनावों के लिए आदर्श आचार संहिता (model code of conduct) जारी कर दी है, लेकिन अभी तक चुनाव की तारीखों (election dates) की घोषणा नहीं की है।
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS