MCD Election 2022: AAP प्रत्याशी का पिस्टल लहराते हुए वीडियो वायरल, पुलिस ने किया मामला दर्ज

MCD Election 2022: AAP प्रत्याशी का पिस्टल लहराते हुए वीडियो वायरल, पुलिस ने किया मामला दर्ज
X
आम आदमी पार्टी के स्वरूप नगर से नगर निगम चुनाव के प्रत्याशी जोगिंद्र सिंह उर्फ बंटी का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। 4 दिसंबर को दिल्ली में एमसीडी चुनाव के लिए वोटिंग होनी है।

दिल्ली नगर निगम चुनाव (Delhi Municipal Corporation Election) के दौरान आम आदमी पार्टी (AAP) से जुड़े नेताओं के वीडियो सामने आ रहे हैं। इसी बीच आप के स्वरूप नगर से प्रत्याशी जोगिंद्र सिंह उर्फ बंटी (AAP candidate Joginder Singh alias Bunty) अपने एक वायरल वीडियो को लेकर खबरों में हैं। वायरल वीडियो में प्रत्याशी बंटी डांस करने के दौरान एक पिस्टल हवा में लहराते हुए दिख रहे हैं। जिसकी वीडियो 29 नवंबर को सोशल मीडिया पर वायरल हुई थी। जिसके बाद पुलिस ने वीडियो पर संज्ञान लेते हुए आप प्रत्याशी पर केस दर्ज कर लिया है।

दिल्ली नगर निगम चुनाव के लिए वोटिंग आगामी 4 दिसंबर को होनी है, जबकि मतगणना 7 दिसंबर को होगी। लेकिन चुनाव से पहले समूचे दिल्ली में आरोप-प्रत्यारोप की राजनीति जारी है। सभी पार्टियां एक दूसरे के ऊपर तंज कसते नजर आ रही हैं। तो वहीं इस दौरान कई वीडियो भी सुर्खियां बटोर रहे हैं। इसी क्रम में आम आदमी पार्टी के स्वरूप नगर से प्रत्याशी जोगिंद्र सिंह उर्फ बंटी का वीडियो भी सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। वीडियो में बंटी डांस करते हुए पिस्टल लहराते नजर आ रहे हैं। जिस पर संज्ञान लेते हुए दिल्ली पुलिस ने बंटी के खिलाफ आर्म्स एक्ट के तहत मुकदमा दर्ज कर लिया है। हालांकि, आप के प्रत्याशी बंटी पर मुकदमा दर्ज होने के बाद अभी तक आम आदमी पार्टी के तरफ से कोई आधिकारिक बयान नहीं आया है।



मामले पर दिल्ली पुलिस का ट्वीट

इस मामले की जानकारी दिल्ली पुलिस ने ट्वीट कर दी। दिल्ली पुसिल ने ट्वीट करते हुए लिखा कि सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हो रहा है, देखा जा सकता है कि वीडियो जिसमें एक व्यक्ति डांस करते हुए असलहा लहरा रहा है। मामले को संज्ञान में ले लिया गया है। आरोपी MCD चुनाव में एक राजनीतिक दल का प्रत्याशी है। उचित धारा लगाकर आरोपी के खिलाफ थाना स्वरूप नगर में मुकदमा दर्ज कर लिया गया है और कानूनी कार्रवाई की जा रही है।

Tags

Next Story