MCD Election 2022: दिल्ली चुनाव में BJP के स्टिंग ऑपरेशन से AAP की खुली पोल, संबित पात्रा बोले- लाखों रुपये में बेचे जा रहे टिकट

दिल्ली एमसीडी चुनाव (delhi mcd election) के बीच भारतीय जनता पार्टी (BJP) की ओर से एक स्टिंग ऑपरेशन जारी किया गया है। इस वीडियो में बीजेपी ने आम आदमी पार्टी (AAP) पर बड़ा आरोप लगाया है। बीजेपी प्रवक्ता संबित पात्रा ने स्टिंग ऑपरेशन का वीडियो दिखाते हुए दावा किया है कि आप एक महिला से टिकट देने के बदले 80 लाख रुपए की मांग कर रहे हैं। पात्रा ने बताया कि उस महिला का नाम बिंदु है, जिन्होंने रोहिणी-D के वार्ड 54 से टिकट की मांग की थी। जिसके बदले AAP नेता ने 80 लाख रुपए रिश्वत की मांग की। यह आरोप मुख्य तौर पर गोपाल राय, सौरभ भारद्वाज और राखी बिड़ला पर लगाया है।
दो दिन पहले भी आप पार्टी के ऊपर ऐसे ही आरोप लगाए गए थे। जिसमें आप की महिला कार्यकर्ता शोभा खारी ने आप के विधायक अखिलेश पति त्रिपाठी पर पैसे लेकर टिकट नहीं देने का मामला दर्ज कराया। शोभा खारी ने बताया था कि अखिलेश पति त्रिपाठी ने टिकट के लिए 90 लाख की मांग की थी। लेकिन पैसे देने के बाद भी महिला का नाम लिस्ट में नहीं आया। इस आरोप के आधार पर ACB ने अखिलेश पति त्रिपाठी से 10 घंटे तक पूछताछ भी की।
दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल ने इस आरोप का खंडन करते हुए कहा कि बीजेपी वाले रोज एक नई नौटंकी कर रहे हैं। केजरीवाल ने बीजेपी पर निशाना साधते हुए कहा पहले बीजेपी वाले बोल रहे थे शराब घोटाला किया है, लेकिन साबित नहीं कर सके। फिर बीजेपी वालों ने आरोप लगाया बस घोटाला किया है, लेकिन यह भी साबित नहीं कर सके। अब एक और नई नौटंकी कर रहे हैं। आगे केजरीवाल ने दावा करते हुए कहा कि हम पर जितने भी आरोप लगाए जा रहे हैं, सब झूठ हैं। बीजेपी वाले चाहे जितनी भी जांच करा लें, कहीं कुछ नहीं निकलेगा।
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS