MCD Election 2022: दिल्ली एमसीडी चुनाव की तारीख टली, डिप्टी सीएम मनीष सिसोदिया ने कसा तंज

MCD Election 2022: दिल्ली एमसीडी चुनाव की तारीख टली, डिप्टी सीएम मनीष सिसोदिया ने कसा तंज
X
दिल्ली (Delhi) में नगर निगमों के चुनाव (MCD Election) की तारीखों की घोषणा को फिलहाल राज्य चुनाव आयोग ने टाल दिया है।

दिल्ली (Delhi) में नगर निगमों के चुनाव (MCD Election) की तारीखों की घोषणा को फिलहाल राज्य चुनाव आयोग ने टाल दिया है। इसकी जानकारी खुद दिल्ली के चुनाव आयुक्त एसके श्रीवास्तव (Delhi Election Commissioner SK Srivastava) ने दी है। उन्होंने बताया कि केंद्र सरकार दिल्ली के तीनों निगमों के एकीकरण की योजना पर काम कर रही है। जिसकी वजह से अभी तारीखों का ऐलान नहीं किया जा सकता है। एसके श्रीवास्त के बयान के बाद डिप्टी सीएम मनीष सिसोदिया (Deputy CM Manish Sisodia) ने निशाना साधा।

समाचार एजेंसी एएनआई के अनुसार, दिल्ली राज्य चुनाव आयुक्त एसके श्रीवास्तव ने बताया कि एमसीडी को लेकर केंद्र ने कुछ मुद्दों को उठाया है। जिनकी अभी जांच की जा रही है। जिसकी वजह से हम अभी चुनाव की तारीखों का ऐलान नहीं कर सकते हैं। लेकिन हमें 18 मई से पहले चुनाव दिल्ली में एमसीडी के लिए कराने हैं। हमारी दिल्ली में निगम चुनावों की तारीख की घोषणा करने की योजना थी। लेकिन हमें केंद्र की ओर से सूचना दी गई। मैं आपको बताना चाहता हूं कि आप लोगों को अगले 7 दिन बाद भी बुलाया जा सकता है। जानकारी मिली है कि केंद्र तीनों निगमों के विलय करने जा रही है।

दिल्ली में एमसीडी चुनाव की तारीखों का ऐलान नहीं होने पर दिल्ली के उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया ने कहा कि आज का दिन चुनाव आयोग की वजह से लोकतंत्र की हत्या का दिन बन गया। ऐसा इतिहास में पहली बार हुआ है कि निष्पक्ष चुनाव कराने वाली आयोग केंद्र में बैठी बीजेपी की सरकार से डर गया और उसने चुनाव कराने से मना कर दिया। आगे कहा कि सर्वे से पता चला है कि दिल्ली एमसीडी में आम आदमी पार्टी को 272 सीटों में से 250 सीटें मिलने वाली हैं। इसलिए केंद्र ने चुनाव की तारीखों को टलवा दिया।

दिल्ली में एमसीडी की 272 सीटें

18 मई से पहले दिल्ली में एमसीडी के चुनाव होने हैं। यहां नगर निगम की 272 सीटें हैं। जिनपर चुनाव होने हैं। चुनावी मैदान में बीजेपी, कांग्रेस और आम आदमी पार्टी मैदान में है।

Tags

Next Story