एमसीडी चुनाव में नामांकन छंटनी के बाद चुनावी मैदान में 1416 वैध उम्मीदवारों की किस्मत दांव पर

एमसीडी चुनाव में नामांकन छंटनी के बाद चुनावी मैदान में 1416 वैध उम्मीदवारों की किस्मत दांव पर
X
दिल्ली राज्य चुनाव आयोग ने निगम चुनावों के लिए दाखिल नामांकन छटनी करके वैध उम्मीदवारों की घोषणा कर दी है। प्राप्त जानकारी के अनुसार परिसीमन के बाद बने 250 निगम वार्डों पर चुनाव के लिए कुल 2585 लोगों ने नामांकन पत्र दाखिल किए थे।

नई दिल्ली। दिल्ली राज्य चुनाव आयोग ने निगम चुनावों के लिए दाखिल नामांकन छटनी करके वैध उम्मीदवारों की घोषणा कर दी है। प्राप्त जानकारी के अनुसार परिसीमन के बाद बने 250 निगम वार्डों पर चुनाव के लिए कुल 2585 लोगों ने नामांकन पत्र दाखिल किए थे। जिनमें 1124 पुरुष और 1461 महिला उम्मीदवार थे। छंटनी के बाद अब कुल 1416 वैध उम्मीदवार ही मैदान में बचे है। क्योंकि छंटनी के दौरान विभिन्न कमिंयों के चलते 1169 की दावेदारी रद्द हो गई है।

वैध उम्मीदवारों में 742 महिला उम्मीदवार और 674 पुरुष उम्मीदवार मैदान में रह गए हैं। दिल्ली राज्य चुनाव आयोग के मुताबिक बुराड़ी विधानसभा क्षेत्र स्थित मुकुंदपुर और झड़ौदा निगम वार्ड में सबसे ज्यादा उम्मीदवार चुनावी ताल ठोक रहे है। मुकुंदपुर और झड़ौदा वार्ड पर 11-11 उम्मीदवार मौजूद है। हालांकि रिठाला, हरि नगर, विकास नगर और ककरोला सीट पर भी 11-11 उम्मीदवार अपनी किस्मत आजमा रहे हैं।

वहीं होलंबी कला, तिमारपुर, रोहिणी-सी, विकासपुरी और नंगली सकरावती निगम वार्ड में भी 10-10 उम्मीदवार चुनाव मैदान में है। वैध उम्मीदवारों में आम आदमी पार्टी के 250, कांग्रेस के 247, बहुजन समाजवादी पार्टी के 138, जनता दल (यू) के 23 और एक समाजवादी पार्टी का उम्मीदवार चुनाव मैदान में है। जबकि 439 निर्दलीय उम्मीदवार भी निगम चुनाव में अपनी अपनी किस्मत पर दांव लगा रहे है। आजाद उम्मीदवारों की संख्या 31 प्रतिशत है।

Tags

Next Story