MCD Elections 2022 : कांग्रेस 50 फीसदी युवाओं पर लगाएगी चुनावी दांव, इन मुद्दों पर सरकार को घेरने का हैं प्लान

MCD Elections 2022 : कांग्रेस 50 फीसदी युवाओं पर लगाएगी चुनावी दांव, इन मुद्दों पर सरकार को घेरने का हैं प्लान
X
दिल्ली नगर निगम (Municipal Corporation of Delhi) के चुनाव अप्रैल में होने है। इसी कड़ी में सभी राजनीतिक दलों (Political Parties) ने अपनी-अपनी तैयारियां शुरू कर दी है।

दिल्ली नगर निगम (Municipal Corporation of Delhi) के चुनाव अप्रैल में होने है। इसी कड़ी में सभी राजनीतिक दलों (Political Parties) ने अपनी-अपनी तैयारियां शुरू कर दी है। इसी बीच दिल्ली कांग्रेस (delhi congress) के सभी जिलों में कार्यकर्ता सम्मेलन (Workers' Conference) कर रही है। यह सम्मेलन डिजिटल सदस्यता (Conference Digital Membership) के तहत आयोजित किया जा रहा है।

जिसके बाद उम्मीदवारों का चयन किया जाएगा। दिल्ली प्रदेश अध्यक्ष अनिल चौधरी (Anil Chaudhary) ने कहा कांग्रेस हाईकमान (Congress High Command) ने साफ किया है कि इस बार नगर निगम चुनाव (Municipal Corporation Elections) में 50 फीसदी युवा चेहरों को चुनावी मैदान में उतारा जाएगा। जबकि विपक्षी दलों को मात देने के लिए कांग्रेस महिला उम्मीदवारों पर दांव खेलेगी।

इसके अलावा कांग्रेस कार्यकर्ताओं, शिक्षकों, डॉक्टरों, वकीलों और पत्रकारों को निगम चुनाव में अपना उम्मीदवार बनाएगी। अनिल चौधरी ने कहा दिल्ली में पिछले कुछ समय से महंगाई, शराब नीति, पानी की किल्लत जैसे मुद्दे बढ़े हैं जो सीधे तौर पर महिलाओं से जुड़े हैं इसलिए कांग्रेस महिला कार्यकर्ताओं के जरिए लोगों तक पहुंचने की तैयारी कर रही है। अनिल चौधरी ने केजरीवाल सरकार पर निशाना साधते हुए कहा कि सरकार महिला विरोधी है।

उनके कार्यक्रम, उनकी नीतियां समाज को अंधकार में धकेल रही हैं। इनकी शराब नीति ( Liquor Policy) के कारण प्रतिदिन बहुत घर बर्बाद हो रहे है। इसका खामियाजा महिलाओं को भुगतना पड़ रहा है। उन्होंने कहा आंगनबाडी महिलाएं (Anganwadi Women) 37 दिनों से मुख्यमंत्री आवास के बाहर हड़ताल पर हैं और सरकार का कोई भी मंत्री उनकी समस्या सुनने नहीं आता है इसलिए इस बार जनता सरकार को सबक सिखाएगी।

Tags

Next Story