MCD Elections: EC ने जारी की 250 वार्डों की सूची, चुनाव आयोग ने चिह्नित कीं आरक्षित सीटें

MCD Elections: EC ने जारी की 250 वार्डों की सूची, चुनाव आयोग ने चिह्नित कीं आरक्षित सीटें
X
राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में कुछ महीनों में चुनाव होने वाले हैं। इसी बीच एमसीडी चुनाव (MCD Elections) के लिए चुनाव आयोग (Election Commission) ने 250 वार्डों (250 wards) की सूची जारी कर दी है।

राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में कुछ महीनों में चुनाव होने वाले हैं। इसी बीच एमसीडी चुनाव (MCD Elections) के लिए चुनाव आयोग (Election Commission) ने 250 वार्डों (250 wards) की सूची जारी कर दी है। राज्य चुनाव आयोग द्वारा तय की गई सीटों के अनुसार दिल्ली नगर निगम ( Municipal Corporation of Delhi Elections) की कुल 250 सीटों में से 42 सीटें अनुसूचित जाति के लिए आरक्षित होंगी, जिनका चयन किया गया है।

इतना ही नहीं, करीब 50 फीसदी सीटों पर महिला उम्मीदवारों की दावेदारी होगी. राज्य चुनाव आयोग के अनुसार, दिल्ली नगर निगम (Delhi Election Commission) की कुल 250 सीटों में से 42 अनुसूचित जाति के लिए आरक्षित सीटों की पहचान की गई है। वहीं, कुल 250 सीटों में से 50 फीसदी सीटें महिलाओं के लिए आरक्षित होंगी, ये भी तय किया गया है।

ऐसे में अब चुनाव आयोग कभी भी एमसीडी चुनाव (MCD Elections) की घोषणा कर सकता है। वही 2011 की जनगणना के अनुसार, आयोग ने वार्डों में जनसंख्या और क्षेत्रफल तय किया है। दिल्ली में अब कम आबादी वाले विधानसभा में वार्डों की संख्या कम कर दी गई है और अधिक आबादी वाले वार्डों में वार्डों की संख्या बढ़ा दी गई है। वर्ष 2007 में एमसीडी में वार्डों की संख्या 134 से बढ़ाकर 272 कर दी गई थी और 2012 में एमसीडी को तीन भागों में विभाजित करने के बाद भी वार्डों की संख्या 272 ही थी।

आपको बता दें कि केंद्र सरकार द्वारा दिल्ली नगर निगम के वार्डों के परिसीमन को मंजूरी मिलने के बाद दिल्ली राज्य चुनाव आयोग ने वार्डों में आरक्षित सीटों को चिह्नित किया गया हैं। बता दें कि परिसीमन के बाद अब दिल्ली में एमसीडी वार्डों की संख्या 272 से घटाकर 250 कर दी गई है। अब हर विधानसभा में 3-6 वार्ड होंगे।

Tags

Next Story