MCD Elections 2022 : पंजाब में बंपर जीत को देख कांग्रेस और बीजेपी के कई नेताओं ने थामा आप का दामन

MCD Elections 2022 : पंजाब में बंपर जीत को देख कांग्रेस और बीजेपी के कई नेताओं ने थामा आप का दामन
X
पंजाब विधानसभा चुनाव (Punjab Assembly Elections) में प्रचंड जीत हासिल करने के बाद अब आम आदमी पार्टी ( Aam Aadmi Party) ने राजधनी में होने वाले दिल्ली नगर निगम चुनाव (Delhi Municipal Corporation Elections) कि तैयारियां तेज कर दी है।

पंजाब विधानसभा चुनाव (Punjab Assembly Elections) में प्रचंड जीत हासिल करने के बाद अब आम आदमी पार्टी ( Aam Aadmi Party) ने राजधानी में होने वाले दिल्ली नगर निगम चुनाव (Delhi Municipal Corporation Elections) की तैयारियां तेज कर दी है। इस बीच आम आदमी पार्टी में कांग्रेस (Congress) और बीजेपी (bjp) के कई नेता भी शामिल हो रहे हैं।

इसी कड़ी में कांग्रेस नेता सुभाष चौधरी (Subhash Chaudhary), अंकित डेढा (Ankit Dedha) और बीजेपी के दीपक कुमार बंसल (Deepak Kumar Bansal) समेत कई अन्य नेता आम आदमी पार्टी में शामिल हो गए हैं। आम आदमी पार्टी के प्रवक्ता और विधायक दिलीप पांडेय (Dilip Pandey) ने इस तरह मिल रहे समर्थन और नेताओं के आप में शामिल होने को आम आदमी पार्टी की जीत बताया।

दिलीप पांडेय ने कहा कि इससे आप पार्टी का कबीला न सिर्फ बड़ा हो रहा है बल्कि ताकतवर भी हो रहा है। वहीं आम आदमी पार्टी के नेता दिलीप पांडेय ने नेताओं के शामिल होने पर उन्हें भविष्य के लिए हौसला देते हुए कहा कि बीजेपी ने निगम का सत्यानाश कर दिया है। उन्होंने आरोप लगते हुए कहा कि आज सत्ता से बाहर होने के डर से बीजेपी निगम की सारी संपत्ति बेचकर अपनी जेब भरने में लगी हुई है।

इसलिए अब दिल्ली के लोग बदलाव चाहते हैं, वे धीरे-धीरे आम आदमी पार्टी के परिवार में शामिल हो रहे हैं। बता दें कि आप का दामन थामने वाले सुभाष चौधरी पिछले 25 वर्षों से राजनीति के क्षेत्र में सक्रिय कार्यकर्ता हैं, अब तक वे दिल्ली प्रदेश कांग्रेस के सचिव थे।

जबकि अंकित डेढ़ा आम आदमी पार्टी में शामिल होने से पहले युवा कांग्रेस (Youth Congress) के प्रभारी सचिव थे। वह दिल्ली एनएसयूआई के अध्यक्ष रह चुके हैं, साथ ही एनएसयूआई (NSUI) के राष्ट्रीय महासचिव (National General Secretary) के पद पर भी रहे हैं।

Tags

Next Story