AAP पार्टी ने भाजपा पर लगाया एमसीडी के 40 स्कूल बंद करने का आरोप, बीजेपी ने किया ये पटलवार

देश की राजधानी दिल्ली में नगर निगम के चुनाव (Municipal Corporation of Delhi) होने है। जिसके मद्देनजर सभी राजनीतिक पार्टियां (Political Parties) एक दूसरे पर दलों पर हमलावर है। इसी कढ़ी में आम आदमी पार्टी (Aam Aadmi Party) के नेता दुर्गेश पाठक (Durgesh Pathak) ने भाजपा (BJP) पर गंभीर आरोप लगाया है। दुर्गेश पाठक ने कहा बीजेपी उत्तर नगर निगम (North Municipal Corporation) के 40 स्कूलों को बंद करने जा रहा है।
कुछ दस्तावेज पेश करते हुए पाठक ने कहा कि भाजपा शासित दिल्ली नगर निगम ने कुछ दिन पहले ही दक्षिणी दिल्ली में स्कूल बंद कर दिए थे। इसी तरह बीजेपी अब उत्तरी दिल्ली में स्कूल बंद करने जा रही है। पाठक ने कहा कि पिछले साल भाजपा ने उत्तरी निगम के 34 स्कूलों को बंद कर दिया था। वहीं, इस साल 40 स्कूलों को बंद करने का प्रस्ताव लाया जा रहा है।
इसके दस्तावेज मेरे पास उपलब्ध हैं, जिसमें सभी 40 स्कूलों की जानकारी लिखी हुई है। उन्होंने कहा कि नॉर्थ एमसीडी (North MCD) का कहना है कि पिछले साल 2.9 लाख बच्चे थे और इस साल करीब 3.03 लाख बच्चे हैं। जब 13,000 बच्चे बढ़े हैं, तो बीजेपी 40 स्कूल नए बनाने के बजाय बंद क्यों कर रही है? नॉर्थ एमसीडी ने पिछले साल 34 स्कूल बंद कर दिए थे, तब भी बच्चों की कमी का कारण बताया गया था।
इसके अलावा उन्होंने कहा कि दिल्ली सरकार (Delhi Government) द्वारा स्कूलों में किया जा रहा काम विदेशों में भी चर्चा का विषय बना हुआ है। वहीं एमसीडी (MCD) अपने स्कूलों को बंद कर अपने नेताओं को बचाने की तैयारी में लगी है। वही वहीं, दिल्ली भाजपा के प्रवक्ता प्रवीण शंकर कपूर (Praveen Shankar Kapoor) ने कहा कि जैसे-जैसे निगम चुनाव नजदीक आ रहे हैं, आम आदमी पार्टी (Aam Aadmi Party) के नेताओं का झूठा प्रचार बढ़ता जा रहा है।
खासकर दुर्गेश पाठक (Durgesh Pathak) सफेद झूठ बोलने में साफ तौर पर लगे हुए हैं। शंकर कपूर ने कहा कि आप नेता दुर्गेश पाठक (Durgesh Pathak) ने दावा किया है कि दिल्ली के सरकारी स्कूल उच्च स्तर के हैं। वहीं, निगम के 40 स्कूलों को बंद करने की बात कही जा रही है, जो पूरी तरह से निराधार आरोप है। न निगम किसी स्कूल को बंद कर रहा है और न ही कोई स्कूल भवन खाली कराया जा रहा है। केवल शाम की पाली में चलने वाले कुछ स्कूलों को छात्रों की कमी के कारण सुबह की पाली में विलय किया जा रहा है।
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS