MCD: एमसीडी सदन बैठक में कई बार हुआ हंगामा, 6 प्रस्ताव पारित, BJP सांसद के खिलाफ लाया गया निंदा प्रस्ताव

MCD: एमसीडी सदन बैठक में कई बार हुआ हंगामा, 6 प्रस्ताव पारित, BJP सांसद के खिलाफ लाया गया निंदा प्रस्ताव
X
दिल्ली नगर निगम (MCD) मुख्यालय में आयोजित सदन बैठक में मंगलवार को कई बार हंगामा हुआ। हंगामे के बीच ही 6 प्रस्ताव पारित किए गए।

Delhi: दिल्ली नगर निगम (MCD) मुख्यालय में आयोजित सदन बैठक में मंगलवार को कई बार हंगामा हुआ। जिसके चलते पहली बार सदन बैठक स्थगित करनी पड़ी और हंगामे के बीच ही 6 प्रस्ताव पारित किए गए। बता दें कि सदन की बैठक में सबसे पहले रमेश बिधूडी की तरफ से संसद में कहे गए अपशब्दों को लेकर निंदा प्रस्ताव लाया गया, जिसके बाद हंगामा शुरू हो गया है। आम आदमी पार्टी पार्षद मोहिनी ने निंदा प्रस्ताव पेश करते हुए कहा कि भाजपा के सांसद रमेश बिधूड़ी ने संसद में अपशब्दों का इस्तेमाल किया। इसके खिलाफ बहुमत से निंदा प्रस्ताव पास किया गया है।

इस दौरान भाजपा दल ने पूरजोर विरोध किया और पक्ष विपक्ष के बीच इस प्रस्ताव को लेकर नारेबाजी की गई, जिसके चलते सदन बैठक को 15 मिनट स्थगित करना पड़ा, लेकिन सदन आधे घंटे से अधिक समय तक स्थगित रहा। इसके बाद जब बैठक शुरू हुई तो डेंगू विषय को लेकर शॉर्ट नोटिस पर चर्चा की गई है। इसी चर्चा के दौरान कांग्रेस दल की नेता नाजिया दानिश ने अपने पार्षदों की मांगों को लेकर स्थायी समिति का जल्द गठन कराने की मांग की, ताकि उनके वार्ड में विकास कार्य हो सके। इसे लेकर कांग्रेस दल के पार्षदों ने भी स्वच्छता मामले की मांग को लेकर हंगामा किया और इसी हंगामे के बीच 6 प्रस्ताव पारित किए गए।

दिल्ली को दुनिया का सबसे सुंदर शहर बनाया जा रहा है- महापौर

महापौर डॉ. शैली ओबरॉय ने बताया कि दिल्ली के विकास को लेकर महत्वपूर्ण एजेंडे पास किए गए हैं, गांधी नगर मार्केट का 162 करोड़ रुपये से रिडेवलपमेंट किया जाएगा। सीएम अरविंद केजरीवाल के नेतृत्व में दिल्ली को दुनिया का सबसे सुंदर शहर बनाया जा रहा है, दिल्ली को खोई हुई विरासत को लौटाने का काम किया जा रहा है। वहीं, नेता सदन मुकेश गोयल ने कहा कि भाजपा ने सफाई कर्मियों का 15 साल तक शोषण किया, केजरीवाल सरकार बनने के बाद अब पहली तारीख को वेतन मिलता है। विपक्ष को घेरते हुए गोयल ने कहा कि दिल्ली में फॉगिंग और लार्वा नष्ट करने के लिए पर्याप्त दवाई हैं, लेकिन भाजपा लोगों को गुमराह करने का प्रयास कर रही है।

यह भी पढ़ें:- दिल्ली से सटे इलाकों के हजारों मकानों पर चलेगा बुलडोजर, नगर निगम ने दिया नोटिस, जानिये वजह

Tags

Next Story