MCD Mayor Election Voting: दिल्ली एमसीडी मेयर के चुनाव से कांग्रेस का वॉक आउट, AAP का हंगामा

MCD Mayor Election Voting: दिल्ली एमसीडी मेयर के चुनाव से कांग्रेस का वॉक आउट, AAP का हंगामा
X
शपथ ग्रहण समारोह में निगमायुक्त ने उपराज्यपाल के आदेश पर भाजपा की निगम पार्षद को पीठासीन अधिकारी नियुक्त किया।

दिल्ली नगर निगम के मेयर और डिप्टी मेयर के चुनाव के लिए वोटिंग से पहले सदन में हंगामा हो गया। मेयर पद के लिए आम आदमी पार्टी ने शैली ओबेरॉय और बीजेपी ने रेखा गुप्ता को मैदान में उतारा है। लेकिन इसी बीच कांग्रेस ने एमसीडी चुनाव वोटिंस से पहले एक बड़ा फैसला लिया है। वहीं शपथ ग्रहण समारोह में निगमायुक्त ने उपराज्यपाल के आदेश पर भाजपा की निगम पार्षद को पीठासीन अधिकारी नियुक्त किया।

मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, कांग्रेस ने मतदान से पहले वॉक आउट करने का फैसला किया। कांग्रेस ने मेयर के चुनाव में हिस्सा नहीं लेने का एलान किया है। स्टैंडिंग कमेटी मेंबर्स के चुनाव में भी कांग्रेस शामिल नहीं होगी। कांग्रेस सिविक सेंटर में आप और बीजेपी के पार्षद सिविक सेंटर पहुंच चुके हैं। सिविक सेंटर में वोटिंग के दौरान बीजेपी सांसद मनोज तिवारी, प्रवेश वर्मा, गौतम गंभीर और रमेश बिधूड़ी भी पहुंचे हैं।

जानकारी के लिए बता दें कि आम आदमी पार्टी ने मेयर के अलावा मोहम्मद इकबाल को डिप्टी मेयर पद के लिए मैदान में उतारा है, उनके सामने बीजेपी की कमल बागड़ी हैं, जो डिप्टी मेयर पद के लिए भाजपा की उम्मीदवार हैं। बीते साल सात दिसंबर को आप ने दिल्ली नगर निगम के 250 में से 134 वार्डों पर जीत दर्ज की थी। भारतीय जनता पार्टी के 15 साल के शासन का अंत कर दिया। बीजेपी ने 104 वार्ड जीते और कांग्रेस ने नौ सीटें जीती थीं।

Tags

Next Story