MCD Mayor Election: सिविक सेंटर में शपथ ग्रहण से पहले हंगामा, मनीष सिसोदिया और मनोज तिवारी ने लगाए एक दूसरे पर आरोप

MCD Mayor Election: सिविक सेंटर में शपथ ग्रहण से पहले हंगामा, मनीष सिसोदिया और मनोज तिवारी ने लगाए एक दूसरे पर आरोप
X
एमसीडी में वोटिंस से पहले हुए हंगामे को लेकर बीजेपी सांसद मनोज तिवारी ने कहा कि आम आदमी पार्टी को एमसीडी में हार का डर है। आप पार्टी नैतिक रूप से हार चुकी है।

दिल्ली के सिविक सेंटर में एमसीडी़ मेयर का चुनाव हो रहा है। इसी बीच आम आदमी पार्टी और बीजेपी आपस में भिड़ गए। जिसके बाद सदन की कार्रवाई को एक घंटे के लिए स्थगित कर दिया गया है। वहीं सदन में हंगामे को लेकर बीजेपी और आप एक दूसरे पर निशाना साध रही हैं।

दिल्ली के डिप्टी सीएम मनीष सिसोदिया ने कहा कि एमसीडी में भाजपा के लोग अपने कुकर्मो को छिपाने के लिए कितना नीचे गिरेंगे। चुनाव टाल दिए गए, पीठासीन अधिकारी की अवैध नियुक्ति, मनोनीत पार्षदों की अवैध नियुक्ति और अब जनता के निर्वाचित पार्षदों को शपथ नहीं दिलाई जा रही है। अगर आप जनता के फैसले का सम्मान नहीं कर सकते तो चुनाव क्यों करते हैं।

वहीं बीजेपी सांसद मनोज तिवारी ने कहा कि आम आदमी पार्टी को एमसीडी में हार का डर है। आप पार्टी नैतिक रूप से हार चुकी है। वहीं बीजेपी ने कहा कि दिल्ली के इतिहास में आज काला दिन है। शुरुआती जानकारी के मुताबिक, दिल्ली में एमसीडी के मेयर, डिप्टी मेयर और स्टैंडिंग कमेटी के छह सदस्यों के चुनाव से पहले आप पार्षदों ने हंगामा किया। वे मनोनीत सदस्यों को शपथ दिलाने का विरोध कर रहे थे। आप पार्षदों ने पीठासीन अधिकारी का घेराव किया और मारपीट की। इस दौरान उनकी भाजपा सदस्यों से झड़प हो गई। इसके बाद सदन की कार्रवाही को एक घंटे के लिए रोक दिया गया है।

मेयर पद के लिए उम्मीदवार

आप की मेयर पद की उम्मीदवार- शैली ओबेरॉय

भाजपा की मेयर उम्मीदवार- रेखा गुप्ता

Tags

Next Story