MCD: महापौर ने निगम एसआई समेत तीन सफाई कर्मियों को किया सस्पेंड, बोलीं- लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी

MCD: महापौर ने निगम एसआई समेत तीन सफाई कर्मियों को किया सस्पेंड, बोलीं- लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी
X
Delhi: दिल्ली नगर निगम की महापौर डॉ. शैली ओबरॉय (Shelly Oberoi) ने सफाई व्यवस्था में लापरवाही बरतने वाले अधिकारियों को शनिवार को सस्पेंड कर दिया है।

Delhi: दिल्ली में सफाई व्यवस्था को लेकर लापरवाही बरतने वाले अधिकारियों पर कार्रवाई शुरू हो गई है। दिल्ली नगर निगम की महापौर डॉ. शैली ओबरॉय (Shelly Oberoi) ने सफाई व्यवस्था में लापरवाही बरतने वाले अधिकारियों को शनिवार को सस्पेंड कर दिया है। वार्ड-112 में एसआई समेत तीन कर्मियों को निलंबित किया गया है। साथ ही चतावनी दी है कि वह लगातार वार्डों का औचक निरीक्षण करेंगी। लापरवाही बरतने पर कड़ी कार्रवाई की जाएगी। दिल्ली की सफाई व्यवस्था में कोई ढिलाई बर्दाश्त नहीं की जाएगी। महा-सफाई अभियान 'अब दिल्ली होगी साफ' के तहत महापौर ओबरॉय, उपमहापौर आले मोहम्मद इकबाल और नेता सदन मुकेश गोयल ने विभिन्न वार्डों का दौरा कर ग्राउंड जीरो पर सफाई व्यवस्था का जायजा लिया।

महापौर डॉ शैली ओबरॉय ने मेगा सफाई अभियान 'अब दिल्ली साफ होगी' के अंतर्गत पश्चिमी जोन के सैनिक एनक्लेव वार्ड और हस्तसाल वार्ड का निरीक्षण किया। वार्ड 112 सैनिक एनक्लेव के निरीक्षण के दौरान सफाई व्यवस्था को लेकर घोर लापरवाही सामने आई। सफाई व्यवस्था में लापरवाही को देखकर महापौर ने मौके पर ही अधिकारियों को फटकार लगाई‌। साथ ही लापरवाही बरतने पर एसआई समेत तीन सफाई कर्मियों को सस्पेंड कर दिया।

यह भी पढ़ें:- BJP नेता रामवीर सिंह बिधूड़ी का AAP पर हमला, बोले- मिड डे मील खाने से बीमार मामले में हो जांच

महापौर ने बताया कि दिल्ली के नागरिक एमसीडी 311 ऐप पर फोटो के साथ शिकायत करें और 24 घंटे में समाधान होगा। खाली मैदानों की सफाई कर, उन स्थानों पर जरूरत के अनुसार योगा सेंटर बनाए जाएं। वहीं, उपमहापौर ने बताया कि मेगा सफाई अभियान अब जन आंदोलन का रूप ले चुका है, दिल्ली के लोग बड़ी संख्या में सफाई अभियान से जुड़ रहे हैं, जबकि नेता सदन मुकेश गोयल ने कहा कि सीएम अरविंद केजरीवाल के नेतृत्व में दिल्ली को देश का सबसे साफ व सुंदर शहर बनाना है।

Tags

Next Story