MCD में सियासी बवाल के बाद स्थायी समिति चुनाव के नतीजे घोषित, चेक करें किसे मिली जीत

दिल्ली नगर निगम (MCD) में स्थायी समिति (standing committee) के 6 सदस्यों के चुनाव परिणामों की घोषणा आखिरकार हो ही गई है। तकरीबन 103 दिन बाद यह निर्णय हो सका है। 6 सीटों के लिए हुए चुनाव में आम आदमी पार्टी (AAP) और भारतीय जनता पार्टी (BJP) ने तीन-तीन सीटें जीतने में कामयाबी हासिल की है। दिल्ली हाई कोर्ट (Delhi High Court) के आदेश के बाद मेयर शैली ओबेरॉय (Mayor Shelly Oberoi) ने चुनावी परिणाम गुरुवार को घोषित किए हैं।
इन उम्मीदवारों ने जीत की दर्ज
दिल्ली नगर निगम (MCD) के स्थायी समिति के चुनावों में आम आदमी पार्टी की तरफ से जिन 3 उम्मीदवारों को जीत मिली हैं, उनमें रमिंदर कौर, मोहिनी जीनवाल और आमिल मालिक शामिल है। वहीं, इसमें भारतीय जनता पार्टी के उम्मीदवारों ने भी कड़ी टक्कर दी है और तीन सीटें जीतीं हैं, जिनके द्वारा यह सीटें जीती गई हैं। इनमें कमलजीत सहरावत, पंकज लूथरा और गजेंद्र दराल का नाम शामिल है।
Also Read: MCD Alderman Case: एक पार्षद में इतनी रुचि क्यों- SC ने केंद्र से पूछा
काफी समय से लंबित थे नतीजे
स्थायी समिति (standing committee) के लिए चुनाव 24 फरवरी को ही संपन्न हो गए थे। मेयर ने हंगामे के चलते इन चुनावों को रद्द कर दिया था। दरअसल एक वोट रद्द करने को लेकर नगर निगम (MCD) में हंगामा देखने को मिला था। इसके बाद मेयर ने दोबारा चुनाव कराने का निर्णय लिया था। दोबारा चुनाव कराने को लेकर भारतीय जनता पार्टी के पार्षद कमलजीत सहरावत और शिखा ने दिल्ली हाईकोर्ट (Delhi High Court) का दरवाजा खटखटाया था। कोर्ट ने दोबारा चुनाव कराने पर रोक लगा दी थी। इस मामले की 23 मई को दोबारा से सुनवाई हुई थी, जिसमें कोर्ट ने चुनाव की प्रक्रिया को बिल्कुल निष्पक्ष पाया था और मेयर को आदेश दिया था कि स्थायी समिति के सदस्यों के चुनावों का परिणाम घोषित किया जाए।
इन चुनावों के बाद स्थायी समिति (standing committee) के गठन का रास्ता साफ हो गया है। दिल्ली नगर निगम की स्थायी समिति में कुल 18 सदस्य होते हैं। इसमें से 6 सदस्य सदन से चुनाव के जरिये आते हैं और 12 सदस्य वार्ड कमेटी से चुने जाते हैं।
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS