भारत के शिक्षा मंत्री धर्मेंद्र प्रधान और ऑस्ट्रेलियाई कौशल व प्रशिक्षण मंत्री ओ'कॉनर से की भेंट

New Delhi: भारत और ऑस्ट्रेलिया (India and Australia) के शिक्षा मंत्रियों के बीच गुरुवार को राजधानी में एक महत्वपूर्ण बैठक हुई है। दोनों देशों के बीच शिक्षा और कौशल (Education and Skills) क्षेत्र में जारी सहयोग और संबंधों को मजबूत बनाने पर विस्तार से चर्चा की गई। केंद्रीय शिक्षा मंत्री धर्मेंद्र प्रधान (Dharmendra Pradhan) ने इस वर्ष सितंबर महीने में गांधीनगर में आयोजित की जाने वाली ऑस्ट्रेलिया-भारत शिक्षा और कौशल परिषद की 7वीं बैठक के लिए अपने ऑस्ट्रेलियाई समकक्ष और शिक्षा मंत्री ब्रैंडन ओ'कॉनर (Brandon O'Connor) को आमंत्रित किया है। यह बैठक दोनों देशों के बीच शिक्षा और कौशल विकास में सहयोग को और अधिक बढ़ावा देने का मौका प्रदान करेगी।
पीएम के नेतृत्व में सुदृढ़ हुए संबंध
केंद्रीय शिक्षा मंत्रालय ने बताया कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Narendra Modi) के नेतृत्व में भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच हाल के वर्षों में संबंधों में सुदृढ़ता देखी गई है। इसके अलावा शैक्षिक और कौशल योग्यताओं की पारस्परिक मान्यता, डीकिन विश्वविद्यालय (Deakin University) का भारत आगमन और कौशल विकास में सहयोग में और अधिक विस्तार देखने को मिला है।
दोनों देशों के सहयोग के लिए अच्छा क्षण
छात्रों की आवाजाही प्राथमिकता: ओ'कॉनर
ऑस्ट्रेलिया के शिक्षा मंत्री ब्रैंडन ओ'कॉनर (Brandon O'Connor) ने दोनों देशों के बीच सहयोग को गहरा करने पर जोर देते हुए कहा कि छात्रों की आवाजाही की बहाली उनके देश की प्राथमिकता है। वह अपनी वीजा (Visa) प्रक्रिया को और अधिक दक्ष बनाने के लिए काम कर रहे हैं।
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS