DDA आवास योजना 2023 के लिए नरेला में होगा मेगा कैंप, 8 और 9 जुलाई को होंगे ऑन-द-स्पॉट पंजीकरण

DDA आवास योजना 2023 के लिए नरेला में होगा मेगा कैंप, 8 और 9 जुलाई को होंगे ऑन-द-स्पॉट पंजीकरण
X
DDA Housing Scheme 2023: दिल्ली विकास प्राधिकरण (DDA) अपनी हाउसिंग स्कीम (DDA Housing Scheme) पहले-आओ-पहले-पाओ (FCFS) स्कीम फेज चार 2023 के लिए लोगों को जागरूक करने के लिए आगामी 8 और 9 जुलाई को नरेला में एक मेगा कैंप का आयोजन करेगा।

DDA Housing Scheme 2023: दिल्ली विकास प्राधिकरण (DDA) अपनी हाउसिंग स्कीम (DDA Housing Scheme) पहले-आओ-पहले-पाओ (FCFS) स्कीम फेज चार 2023 के लिए लोगों को जागरूक करने के लिए आगामी 8 और 9 जुलाई को नरेला में एक मेगा कैंप का आयोजन करेगा। प्रातः 10 से शाम 6 बजे तक आयोजित इस कैंप के माध्यम से लोग ऑन-द-स्पॉट पंजीकरण करने, स्थल और फ्लैट देखने, बैंक एनबीएफसी प्रतिनिधि ऋण व्यवस्था व अन्य सवालों के जवाब प्राप्त कर सकते है।

दिल्ली विकास प्राधिकरण (DDA) ने कहा है कि योजना को लेकर मौके पर ही मौजूद अधिकारी उपभोक्ताओं के अधिकांश सवालों का जवाब देते हुए पूरी जानकारी देंगे। प्राप्त जानकारी अनुसार, लोगों को नरेला में लगाए गए कैंप तक आने जाने के लिए भी व्यवस्था की है। जिसके तहत जहांगीरपुरी मेट्रो स्टेशन से मेगा कैंप स्थल तक लाने और वापस ले जाने की परिवहन सुविधाएं मौजूद होगी।

यह भी पढ़ें:- Delhi Accident: दिल्ली में भीषण सड़क हादसा, DTC बस में घुसी ईको कार, 3 की मौत और 8 घायल

कैम्प के अतिरिक्त, डीडीए अधिकारी, कंप्यूटर सिस्टम के आवश्यक इंफ्रास्ट्रक्चर के साथ वर्तमान में भी नरेला में तैनात है। कोई भी व्यक्ति इन अधिकारियों से मिलकर मार्गदर्शन और सहायता प्राप्त कर सकता है। इसके अलावा भी आवास विभाग ने आईएनए स्थित मुख्यालय विकास सदन में नागरिक सुविधा केंद्र में अपने कर्मचारियों को उपलब्ध कराया है। वे इच्छुक व्यक्तियों को पंजीकरण फॉर्म भरने और उनके किसी भी प्रश्न पर स्पष्टीकरण प्रदान करने में सहायता प्रदान करेंगे। डीडीए ने कहा कि अधिक जानकारी के लिए उपभोक्ता हमारी अधिकृत वेबसाइट या 1800110332 पर कॉल करके भी जानकारी प्राप्त कर सकते हैं।

Tags

Next Story