Delhi: मेगा पीटीएम कार्यक्रम में मनीष सिसोदिया ने पांच स्कूलों का किया दौरा, पेरेंट्स से की चर्चा

दिल्ली सरकार के सभी स्कूलों में शनिवार को मेगा पीटीएम का आयोजन किया गया। इस मेगा पीटीएम में पेरेंट्स जबरदस्त उत्साह के साथ शामिल हुए। पेरेंट्स का कॉन्फिडेंस और उनके चेहरे की खुशी ये साबित कर रही थी कि इन स्कूलों में उनके बच्चों के भविष्य की शानदार नींव डाली जा रही है और बच्चों को वर्ल्ड-क्लास एजुकेशन दी जा रही है। उपमुख्यमंत्री व शिक्षामंत्री मनीष सिसोदिया ने मेगा पीटीएम के दौरान शनिवार को 5 सरकारी स्कूलों का दौरा किया और पीटीएम के दौरान पेरेंट्स व बच्चों से बातचीत की। उन्होने कहा कि शनिवार सभी सरकारी स्कूलों में पेरेंट्स टीचर्स मीटिंग एक उत्सव के रूप में मनाया जा रहा है और मुझे इस बात की ख़ुशी है कि मेगा पीटीएम में पैरेंट्स बढ़-चढ़ कर हिस्सा ले रहे हैं और शिक्षकों से बच्चो के लर्निंग, उनके प्रदर्शन को और बेहतर बनाने के तरीकों पर चर्चा कर रहे हैं। उन्होंने कहा कि मेगा पीटीएम अभिभावकों और शिक्षकों को एक साथ लाता है और उन्हें बच्चों के भविष्य के लिए बेहतर रणनीति बनाने में मदद करता है|
उपमुख्यमंत्री ने कहा कि मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल के नेतृत्व में हमने शिक्षा को अपनी प्राथमिकता बनाई और इसका नतीजा है कि आज दिल्ली सरकार के सभी स्कूल शानदार बन गये है और यहां हर तबके के बच्चों को वर्ल्ड-क्लास एजुकेशन दी जा रही है। उन्होंने कहा कि दिल्ली सरकार की प्राथमिकता है कि हर बच्चे को शानदार शिक्षा मिलनी चाहिए क्योंकि बच्चे केवल किसी परिवार का भविष्य मात्र नहीं होते बल्कि देश का भविष्य भी है। उन्होंने कहा कि हमने दिल्ली के सरकारी स्कूलों को शानदार बनाया बच्चों-टीचर्स को सुविधाएं दी ये बदलाव का हिस्सा है लेकिन सबसे बड़ा बदलाव ये है कि हम अब रटने की आदत से हटकर सीखने की आदत को अपना रहे है। हमारे शिक्षा प्रणाली की सबसे बड़ी कमी रटने की आदत है और हम उसे समझने और सीखने की आदत में बदल रहे है।
"हमारे बच्चे विश्वस्तरीय शिक्षा और शानदार सुविधाएं पाने के हकदार"
पेरेंट्स से बातचीत के दौरान सिसोदिया ने कहा कि दिल्ली सरकार के स्कूलों में पढ़ने वाले हमारे बच्चे विश्व स्तरीय शिक्षा और शानदार सुविधाएं पाने के हकदार हैं। उन्होंने कहा कि हमारे छात्रों में प्रतिभा की कोई कमी नहीं है और यह सरकार की जिम्मेदारी है कि वह सुविधाएं मुहैया कराकर उनकी प्रतिभा को बेहतर तरीके से तराशें और इस दिशा में हम निरंतर काम भी कर रहे है। श्री सिसोदिया ने कहा कि स्कूलों का विकास और दिल्ली शिक्षा मॉडल हमेशा से केजरीवाल सरकार की प्राथमिकता रही है और यही वजह है कि आज दिल्ली के सरकारी स्कूल निजी स्कूलों को टक्कर दे रहे हैं।
"सरकारी स्कूलों में बच्चों को भविष्य सुरक्षित, अभिभावक रहे निश्चिंत"
बातचीत के दौरान पेरेंट्स के अंदर अपने बच्चों को दिल्ली सरकार के स्कूल में पढ़ाने के प्रति आत्मविश्वास भी देखने को मिला। पेरेंट्स ने बताया कि पिछले कुछ सालों में न केवल स्कूल की बिल्डिंग शानदार हुई है, बच्चों को पढ़ने के लिए बेहतर सुविधाएं और वातावरण मिला है बल्कि अब स्कूल उनकी प्रतिभा को निखार उन्हें आगे बढ़ने के मौके भी दे रहा है। इसपर सिसोदिया ने कहा कि दिल्ली की जनता ने मुख्यमंत्री अरविन्द केजरीवाल के नेतृत्व पर भरोसा जताया और दिल्ली के स्कूलों में आई ये क्रांति उसी भरोसे का प्रतीक है। उन्होंने कहा कि अभिभावकों को अब चिंता करने की कोई जरुरत नहीं है क्योंकि उनके बच्चों का भविष्य दिल्ली सरकार के स्कूलों में सुरक्षित है। उन्होंने कहा कि दिल्ली सरकार के स्कूलों के बाद अब एमसीडी स्कूलों की बारी है और उनमें सुधार के लिए काम शुरू हो चुका है।
"इस बार के मेगा पीटीएम में क्या रहा खास"
पीटीएम में अभिभावकों ने शिक्षकों से बच्चों के लर्निंग एक्सपीरियंस को और बेहतर करने के तरीकों को जाना और ये समझा कि स्कूल द्वारा ऐसी कौन-कौन सी गतिविधियां करवाई जा रही है जिससे बच्चों के लर्निंग आउटकम में सुधार हो। साथ ही मेगा पीटीएम के दौरान टीचर्स व् पेरेंट्स ने मिड-टर्म व प्री-बोर्ड परीक्षाओं में बच्चों के प्रदर्शन और उसमें सुधार लाने के लिए आगे की रणनीतियों पर भी चर्चा की।
"हमें पूरा विश्वास दिल्ली सरकार के स्कूलों में हमारे बच्चों का भविष्य सुरक्षित"
सिसोदिया ने मेगा पीटीएम के दौरान 5 स्कूलों में दौरा कर पेरेंट्स से बातचीत की। इस दौरान सर्वोदय विद्यालय विनोद नगर की एक अभिभावक ने बताया कि जब वे पहली बार इस स्कूल में आई थी तो यहां बुरा हाल था। बच्चों के पढने के लिए क्लासरूम तक नहीं थे। स्कूल टेंट वाले स्कूल के नाम से जाना जाता था क्योंकि स्कूल बिल्डिंग के नाम पर यहां सिर्फ कुछ टेंट लगे होते थे। लेकिन पिछले कुछ सालों में स्कूल में काफी बदलाव आये है। उन्होंने कहा कि यह स्कूल अब किसी प्राइवेट स्कूल से कम नहीं लगता और इसकी गिनती इलाके के बेहतरीन स्कूलों में होती है।
"हमें गर्व कि हमारे बच्चे दिल्ली सरकार के स्कूल में पढ़ते हैं"
एक अन्य पैरेंट ने कहा कि पिछले कुछ सालों में दिल्ली सरकार के स्कूलों में शिक्षा के स्तर में खूब सुधार हुए है। शिक्षकों ने स्कूलों में शिक्षा का स्तर बहुत ऊंचा रखा है जो छात्रों को लीक से हटकर सोचने और उनके उज्जवल भविष्य के लिए कड़ी मेहनत करने के लिए प्रेरित करता है। हमें गर्व महसूस होता है कि हमारे बच्चे दिल्ली सरकार के स्कूलों के छात्र हैं।
उपमुख्यमंत्री ने मेगा पीटीएम के दौरान इस स्कूलों में किया दौरा
सर्वोदय को-एड विद्यालय, वेस्ट विनोद नगर
सर्वोदय कन्या विद्यालय, ईस्ट विनोद नगर
डॉ.बी.आर.अम्बेडकर स्कूल ऑफ़ स्पेशलाइज्ड एक्सीलेंस, सूरजमल विहार
सर्वोदय बाल विद्यालय, पॉकेट-4 फेज-1 मयूर विहार
जानकी देवी सर्वोदय बाल विद्यालय, मयूर विहार
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS