Shraddha Murder Case: शातिर आफताब बार-बार कर रहा है गुमराह, पुलिस को शक..., क्या हत्या के वक्त प्रेग्नेंट थी श्रद्धा?

Shraddha Murder Case: शातिर आफताब बार-बार कर रहा है गुमराह, पुलिस को शक..., क्या हत्या के वक्त प्रेग्नेंट थी श्रद्धा?
X
दिल्ली में हुए श्रद्धा वॉल्कर हत्याकांड के आरोपी आफताब पूनावाला (Aftab Poonawalla) को दिल्ली की सांकेत कोर्ट ने 5 दिनों की पुलिस रिमांड पर भेज दिया है।

Shraddha Murder Case: दिल दहला देने वाले दिल्ली के महरौली (Mehrauli) में हुए श्रद्धा वॉल्कर हत्याकांड (Shraddha Murder Case) के आरोपी आफताब पूनावाला (Aftab Poonawalla) को दिल्ली की साकेत कोर्ट ने 5 दिनों की पुलिस रिमांड पर भेज दिया है। इसी बीच दिल्ली पुलिस (Delhi Police) की जांच में एक और सनसनीखेज खुलासा हुआ है। पुलिस (Delhi Police) की जांच में यह बात सामने आई है कि आरोपी आफताब ने श्रद्धा के शरीर के 35 नहीं बल्कि 18 से 20 टुकड़े कर दिए थे।

दिल्ली पुलिस आफताब के दिमाग को पढ़ने के लिए देश के सबसे अनुभवी मनोचिकित्सकों और माइंड रीडर्स की मदद ले रही है। पुलिस (delhi police) के अनुसार हत्यारोपी आफताब काफी तेज दिमाग का शख्स है, जो पुलिस को अपने ही जाल में फंसाने की कोशिश कर रहा है। इसके अलावा पुलिस के हाथ आफताब (Aftab Poonawalla) का लैपटॉप हाथ लगा है। जिसमें उसके बारे में कई राज पता चले हैं, जो वह पूछताछ में छिपा रहा हैं।

पुलिस को शक है कि हत्या के समय श्रद्धा प्रेग्नेंट थी। लेकिन इसकी पुष्टि नहीं हुई है। यह बात तभी सिद्ध होगी जब श्राद्ध के लिए लिखे गए डॉक्टरों के प्रिस्क्रिप्शंस हाथ में होंगे। हत्या को छह माह बीत चुके हैं। हत्या के बाद भी आफताब श्रद्धा का सोशल मीडिया अकाउंट यूज कर रहा था। उसके बैंक खाते से पैसे निकाल रहा था। वह श्रद्धा का हर पासवर्ड, उसके सारे राज जानता है, जब तक वह सच नहीं बताता, कई राज खोलना मुश्किल है।

आपको बता दें कि आरोपी आफताब और श्रद्धा दोनों लिव-इन पार्टनर (Live-in Partner) थे। दोनों साथ रहते थे। श्रद्धा के परिवार ने लगभग एक साल तक उनसे बात नहीं की क्योंकि उन्हें उनके रिश्ते पर आपत्ति थी। कॉमन फ्रेंड्स के मुताबिक दोनों काफी खुश थे, लेकिन इसी साल मई के महीने से दोनों के बीच मनमुटाव शुरू हो गया था। दोनों एक-दूसरे पर अफेयर होने का शक करते थे। साथ ही घरेलू खर्च को लेकर भी झगड़ा होने लगे थे। 18 मई को आफताब ने श्रद्धा की गला दबाकर हत्या कर दी थी।

Tags

Next Story