धौला कुंआ मेट्रो स्टेशन से केबल चोरी करने वाले तीन बदमाशों को रंगे हाथ किया गिरफ्तार

धौला कुंआ मेट्रो स्टेशन से केबल चोरी करने वाले तीन बदमाशों को रंगे हाथ किया गिरफ्तार
X
दिल्ली मेट्रो पुलिस की स्पेशल स्टाफ टीम ने मेट्रो केबल चुराने वाले तीन आरोपियों को पकड़ा है। पकड़े गए आरोपियों के नाम विनित कुमार (23), सागर उर्फ शीतल उर्फ कनकटा (21) और मनीष कुमार (24) है। पुलिस की माने तो आरोपी विनित एक घोषित बदमाश है और आरोपी सागर वसंत कुंज साउथ का घोषित बदमाश है।

दिल्ली मेट्रो पुलिस की स्पेशल स्टाफ टीम ने मेट्रो केबल चुराने वाले तीन आरोपियों को पकड़ा है। पकड़े गए आरोपियों के नाम विनित कुमार (23), सागर उर्फ शीतल उर्फ कनकटा (21) और मनीष कुमार (24) है। पुलिस की माने तो आरोपी विनित एक घोषित बदमाश है और आरोपी सागर वसंत कुंज साउथ का घोषित बदमाश है। पुलिस ने आरोपियों के पास से चोरी की 25 मीटर केबल बरामद की है। इनकी गिरफ्तारी के बाद पुलिस 14 मामले सुलझाने का दावा कर रही है। पुलिस आरोपियों से पूछताछ कर मामले की जांच कर रही है।

डीसीपी (मेट्रो) जितेंद्र मनी ने बताया कि गत 28 दिसंबर की रात को पुलिस को गुप्त को सूचना मिली कि एरोसिटी से धौला कुंआ मेट्रो स्टेशन के बीच केबल चोरी की जा रही है। सूचना मिलने के बाद पुलिस ने आरोपियों को पकड़ने के लिए एक टीम का गठन किया। टीम ने देर रात गुप्त सूचना के बाद तीन आरोपियों को रंगे हाथ दबोच लिया।

पुलिस ने इनके पास से 25 मीटर केबल बरामद की है। पूछताछ के दौरान आरोपियों ने पुलिस को बताया कि उन्होंने पिलर नंबर 250-252 के बीच से केबल चोरी की है। जांच के दौरान पुलिस को पता चला कि आरोपी सागर पर पांच मामले दर्ज है और वह पिछले चार-पांच वर्ष से केबल चोरी करने की वारदातों को अंजाम दे रहा है।

Tags

Next Story