दिल्ली मेट्रो में सफर करना हुआ अब और भी आसान,एक क्लिक पर लें QR टिकट

दिल्ली मेट्रो में सफर करना हुआ अब और भी आसान,एक क्लिक पर लें QR टिकट
X
Delhi Metro: डीआरएमसी ने मेट्रो स्टेशन पर यूपीआई पेमेंट (UPI Payment) की सुविधा की शुरुआत कर दी है। इससे मेट्रो स्‍टेशनों पर लाइन में लगकर टोकन लेने, स्‍मार्ट कार्ड रीचार्ज कराने के झंझटों को खत्‍म कर दिया है। पढ़िए पूरी खबर...

Delhi Metro: अगर आप मेट्रो से यात्रा करते है तो यह खबर आपके लिए राहत भरी हो सकती है। क्योंकि अब आप बिना लाइन में लगे दिल्ली मेट्रो के स्मार्ट कार्ड को रिचार्ज कर सकते है और क्यूआर टिकट (QR Ticket) निकाल कर आराम से यात्रा का आनंद उठा सकते है। इसके लिए दिल्ली मेट्रो रेल कॉर्पोरेशन (Delhi Metro Rail Corporation) ने 3 जुलाई 2023 बुधवार को यूनिफाइड पेमेंट इंटरफेस से भुगतान की सुविधा की शुरुआत कर दी है।

काउंटरों पर यूपीआई से भुगतान की शुरुआत

इस सेवा के लिए डीएमआरसी ने चरणबद्ध तरीके से स्टेशनों पर लगी टीवीएम और ग्राहक सेवा काउंटरों पर यूपीआई (UPI) द्वारा भुगतान की शुरुआत की है। इस बारे में डीएमआरसी के प्रधान कार्यकारी निदेशक कॉर्पोरेट कम्युनिकेशंस अनुज दयाल (Anuj Dayal) ने बताया कि कंपनी लगातार अपने ग्राहकों को डिजिटल और निर्बाध यात्रा साधनों को लागू करके यात्री सुविधाएं बढ़ाने के अपने प्रयासों को जारी रखे हुए है। डीएमआरसी एमडी कुमार ने राजीव चौक मेट्रो स्टेशन से इस सुविधा का शुभारंभ किया। इस अवसर पर जीन मार्क रेनॉड प्रबंध निदेशक मैसर्स रेवेन्यू कलेक्शन सिस्टम फ्रांस एसएएस और अभय शर्मा चीफ बिजनेस ऑफिसर मैसर्स पेटीएम पेमेंट्स बैंक लिमिटेड के अलावा डीएमआरसी के अन्य वरिष्ठ अधिकारी उपस्थित थे।

125 टीवीएम को किया गया अपग्रेड

मिली जानकारी के अनुसार डीएमआरसी (DMRC) अपने सभी स्टेशनों पर मशीनों के अपग्रेडेशन (Upgrade) में लगी है। वर्ष 2018 में पहली बार नोएडा और गाजियाबाद सेक्शन पर चुनिंदा टीवीएम पर इस यूपीआई सुविधा को शुरू की थी। वर्तमान में मेट्रो नेटवर्क के विभिन्न स्टेशनों पर 125 टीवीएम को अपग्रेड कर दिया गया है। जबकि शेष स्टेशनों पर मशीन लगाने का कार्य चल रहा है। कोई भी व्यक्ति यूपीआई समर्थित मोबाइल एप्लिकेशन का उपयोग करके स्मार्ट कार्ड रिचार्ज करने और मेट्रो क्यूआर टिकट खरीदने के लिए भुगतान कर सकते हैं। यूपीआई के विकल्प से नकदी या डेबिट क्रेडिट कार्ड ले जाने की आवश्यकता समाप्त हो जाएगी और यात्रियों के वॉलेट का बोझ कम होगा।

Also Read: मंत्री गोपाल राय ने की वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग बैठक, 5 जिलों में किसानों के लिए कृषि मशीनरी प्रदर्शनी

नहीं लगना पड़ेगा अब लाइन में

बता दें कि हाल ही में डीएमआरसी ने स्टेशनों पर कतारों से बचने और समय की बचत के लिए स्मार्ट कार्ड (Smart Card) को आसानी से टॉप-अप, टिकटों की बिक्री की सुविधा के लिए पहले ही कई अन्य उपाय किए हैं। इसमें मेट्रो ट्रैवल ऐप के माध्यम से मोबाइल क्यूआर टिकट, एयरपोर्ट लाइन पर व्हाट्सएप आधारित टिकटिंग का उपयोग, मोबाइल वॉलेट, एनसीएमसी कार्ड, नेट बैंकिंग, आदि के विकल्प शामिल है।

Tags

Next Story