Delhi: सोमवार को सुबह 4 बजे शुरू हो जाएगी मेट्रो, रन फॉर यूनिटी के चलते कई सड़कों पर ट्रैफिक डायवर्जन, पढ़ें एडवाइजरी

कल यानी कि सोमवार को राजधानी दिल्ली (Delhi) में कहीं बाहर निकालने से पहले ध्यान रखें। कल दिल्ली में सरदार वल्लभभाई पटेल (Sardar Vallabh Bhai Patel) की जयंती के उपलक्ष्य में रन फॉर यूनिटी (Run For Unity) का आयोजन किया जाएगा। आयोजन को देखते हुए दिल्ली की कई सड़कों पर रूट डायवर्जन (Route Diversion) रहेगा। दिल्ली ट्रैफिक पुलिस (Delhi Traffic Police) ने इसकी जानकारी दी हैं। इसके अलावा सोमवार को मेट्रो (Metro) भी सुबह चार बजे ही शुरू हो जाएगी। बाकी दिन मेट्रो सर्विस सुबह छह बजे शुरू होती है। दिल्ली मेट्रो रेल कॉर्पोरेशन के अधिकारियों ने यह जानकारी दी। बता दें की सरदार वल्लभभाई पटेल की जयंती के अवसर पर हर साल राष्ट्रीय एकता दिवस (National Unity Day) के रूप में मनाया जाता है।
8000 लोग होंगे शामिल, ट्रैफिक पुलिस ने जारी की एडवाइजरी
On the occasion of Rashtriya Ekta Diwas celebrated on 31st October, a 'Run for Unity' will be flagged off from Gate no. 1 of Major Dhyan Chand National Stadium. Necessary traffic arrangements have been made to avoid any inconvenience. Please plan your travel accordingly pic.twitter.com/iBZh7C2wne
— Delhi Traffic Police (@dtptraffic) October 29, 2022
रन फॉर यूनिटी को सुबह छह बजे के बाद मेजर ध्यानचंद नेशनल स्टेडियम के गेट नंबर एक से हरी झंडी दिखाकर रवाना किया जाएगा। दौड़ में 8,000 लोगों के शामिल होने की संभावना है। दौड़ की वजह से दिल्ली का ट्रैफिक ज्यादा प्रभावित ना हो इसके लिए दिल्ली ट्रैफिक पुलिस ने एडवाइजरी जारी की है। जोकि इस तरह है-
- तिलक मार्ग-भगवान दास रोड, शेरशाह रोड-मथुरा रोड, पुराना किला रोड-मथुरा रोड, डा जाकिर हुसैन मार्ग-सुब्रमण्यम भारती मार्ग, पंडारा रोड-सुब्रमण्यम भारती मार्ग, मानसिंह मार्ग और क्यू-प्वाइंट के चौराहे पर ट्रैफिक डायवर्ट किया जाएगा।
- दक्षिण-उत्तर की ओर आने और जाने वाले वाहनों को लाला लाजपत राय मार्ग - मथुरा रोड - डब्ल्यू प्वाइंट - ए प्वाइंट, रिंग रोड - सराय काले खा - आइपी फ्लाईओवर - राजघाट लेने के लिए कहा गया है।
- पूर्व से पश्चिम और इसके विपरीत से आने और जाने वाले वाहनों को आइपी मार्ग - ए पाइंट - डब्ल्यू पाइंट - सिकंदरा रोड - मंडी हाउस-विंडसर प्लेस के आसपास फिरोजशाह रोड - अशोक रोड - गोले डाक खाना - आरएमएल - शंकर रोड, एनएच 09 का विकल्प चुन सकते हैं।
- साउथ से केंद्रीय सचिवालय और कनाट प्लेस जाने वाले वाहन मदर टेरेसा क्रिसेंट - पार्क स्ट्रीट - आरएमएल के आसपास - केंद्रीय सचिवालय के लिए पंडित पंत मार्ग और पार्क स्ट्रीट - कनाट प्लेस के लिए बाबा खड़क सिंह मार्ग, मंदिर मार्ग, मथुरा रोड-डब्ल्यू पर जा सकते हैं।
ज्यादा जानकारी के लिए आप ऊपर दिए गए ट्वीट को पढ़ सकते हैं।
सुबह चार बजे शुरू हो जाएगी मेट्रो
To facilitate participants for 'Run for Unity' on 31st October 2022 (Monday), Metro services will start from 4AM from terminal stations of all lines & will run with a frequency of 30 minutes till 6AM. Thereafter, services will continue as per normal timetable throughout the day. pic.twitter.com/jPf78pShGc
— Delhi Metro Rail Corporation I कृपया मास्क पहनें😷 (@OfficialDMRC) October 29, 2022
रन फॉर यूनिटी में हिस्सा लेने वालों लोगों को कोई परेशानी ना हो इसके लिए मेट्रो कल सुबह चार बजे सुबह शुरू हो जाएगी। दिल्ली मेट्रो रेल कॉर्पोरेशन ने ट्वीट कर कहा कि 31 अक्टूबर को रन फॉर यूनिटी के प्रतिभागियों की सुविधा के लिए दिल्ली मेट्रो की सेवाएं सभी लाइनों के टर्मिनल स्टेशनों से सुबह चार बजे से शुरू होंगी। सभी स्टेशनों पर सुबह छह बजे तक हर आधे घंटे पर एक ट्रेन पहुंचेगी। इसके बाद दिन भर मेट्रो की सेवाएं दूसरे दिनों की तरह ही जारी रहेंगी।
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS