'Statue of Unity' के मूर्तिकार के घर लाखों की चोरी, साथ ही पढ़ें नोएडा की टॉप न्यूज

'स्टैच्यू ऑफ यूनिटी' (Statue of Unity) की प्रतिमा बनाने में भी महत्वपूर्ण भूमिका निभाने वाले मशहूर मूर्तिकार राम सुतार के घर पर लाखों की चोरी (Stolen) हुई है और पुलिस (Noida Police) ने इस संबंध में उनके घरेलू सहायक के खिलाफ मामला दर्ज किया है। अधिकारियों ने बताया कि मामले की जांच के लिए पुलिस ने तीन टीमों का गठन किया है। पुलिस राष्ट्रीय राजधानी क्षेत्र तथा ओडिशा में दबिश भी दे रही है। पुलिस ने बताया कि विश्व प्रख्यात मूर्तिकार राम सुतार अपने परिवार के साथ नोएडा के सेक्टर 19 मे रहते हैं।
उनके घर पर ओडिशा का रहने वाला मदन मोहन काम करता था। उसने उनके घर से कथित तौर पर करीब 26 लाख रुपये नगद तथा लाखों रुपये कीमत के जेवरात चोरी कर लिए हैं। गौरतलब है कि मूर्तिकार राम कुमार सुतार अयोध्या में भगवान श्री राम की मूर्ति के निर्माण में जुटे हैं। उन्होंने 251 मीटर ऊंची भगवान श्री राम की मूर्ति बनाने की तैयारी की है। उन्होंने सरदार वल्लभभाई पटेल की नर्मदा किनारे लगाई गई 'स्टैच्यू ऑफ यूनिटी' की प्रतिमा बनाने में भी महत्वपूर्ण भूमिका निभाई है।
दो युवकों ने आत्महत्या की
नोएडा में मानसिक तनाव के कारण दो युवकों ने पंखे से फंदा लगाकर कथित रूप से आत्महत्या कर लिया। घटना की सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। पुलिस ने बताया कि थाना दनकौर क्षेत्र के पतला खेड़ा गांव निवासी अफसर खान (21) ने मानसिक तनाव के कारण आज सुबह अपने घर में पंखे से फंदा लगाकर आत्महत्या कर लिया। वह मूल रूप से प्रदेश के अलीगढ़ जिले का रहने वाला था और यहां प्लंबर का काम करता था। मीडिया प्रभारी ने बताया कि थाना बीटा-2 क्षेत्र के एच्छर गांव में रहने वाले नीरज कुमार (25) ने कल रात मानसिक तनाव के चलते अपने घर पर पंखे से फंदा लगाकर आत्महत्या कर लिया।
सोलर पैनल बनाने वाली कंपनी में आग लगी, कोई हताहत नहीं
नोएडा में स्थित सोलर पैनल बनाने वाली एक कंपनी में बृहस्पतिवार सुबह आग लग गई। दमकल विभाग ने कई घंटों की मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया। घटना में किसी के हताहत होने की सूचना नहीं है। जिले के मुख्य दमकल अधिकारी अरुण कुमार सिंह ने बताया कि थाना सेक्टर-20 क्षेत्र के डी-74 सेक्टर-7 में स्थित सोलर पैनल बनाने वाली कंपनी में आग लगने की सूचना आज सुबह करीब साज बजे मिली। उन्होंने बताया कि सूचना मिलते ही छह दमकल गाड़ियों को मौके पर रवाना किया गया। उन्होंने बताया कि चार घंटे की मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया गया।
दो विदेशी युवतियों के बीच हुआ विवाद
नोएडा के एक किराए के मकान में रहने वाली दो विदेशी युवतियों के बीच किसी बात को लेकर झगड़ा हो गया। इसी बीच दोनों युवतियों के बीच जमकर लात घुसे चले। मारपीट में दोनों को चोट आई है। घटना की सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची और दोनों को अस्पताल पहुंचाया। इनमें एक लड़की को ज्यादा चोट बताई जा रही है। पुलिस मामले की छानबीन में जुटी है।
सड़क हादसे में एक युवक की मौत
नोएडा के दादरी थाना क्षेत्र के ईस्टर्न पेरिफेरल एक्सप्रेस-वे पर बृहस्पतिवार दोपहर मोटरसाइकिल के डिवाइडर से टकराने पर एक युवक की मौत हो गई। थाना दादरी के प्रभारी निरीक्षक राजवीर सिंह चौहान ने बताया कि बृहस्पतिवार दोपहर को एक युवक मोटरसाइकिल से ईस्टर्न पेरीफेरल एक्सप्रेसवे से गुजर रहा था, तभी उसकी मोटरसाइकिल अनियंत्रित होकर एक डिवाइडर से टकरा गई। उन्होंने बताया कि युवक की मौके पर ही मौत हो गई। शव की शिनाख्त की कोशिश की जा रही है।
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS