मंत्री Atishi ने दिल्ली में GST Council की बैठक में लिया भाग, नई टैक्स दरों का किया विरोध

दिल्ली (Delhi) की वित्त मंत्री आतिशी ने बुधवार को 51वीं जीएसटी काउंसिल (GCT Council) की बैठक में भाग लेते हुए ऑनलाइन गेमिंग प्लेटफॉर्म (Online Gaming Platform) पर नई टैक्स दरों का पुरजोर विरोध किया। इस दौरान उन्होंने बैठक में कहा कि देश में नए स्टार्टअप को प्रोत्साहित करने के लिए ऑनलाइन गेमिंग इंडस्ट्री पर थोपे गए जीएसटी की नई दरों पर पुनर्विचार करने की जरूरत है। लेकिन बार-बार मांग करने के बावजूद केन्द्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण (Nirmala Sitharaman) इस पर पुनर्विचार के लिए तैयार नहीं हुई।
ऑनलाइन गेमिंग इंडस्ट्री देश में सबसे तेजी से बढ़ता स्टार्टअप
बैठक में आतिशी ने कहा कि ऑनलाइन गेमिंग इंडस्ट्री (Gaming Industry) देश में सबसे तेजी से बढ़ती इंडस्ट्री है। देश विदेश में निवेशक इसकी ओर आकर्षित हो रहे है इसका नतीजा है कि निवेशकों ने इसमें लाखों करोड़ों डॉलर का निवेश किया है। उन्होंने कहा कि ऐसे में तेजी से बढ़ते इस इंडस्ट्री (Industry) पर भारी टैक्स का बोझ लादने से ये पूरी तरह ध्वस्त हो जाएगी। लोग भारतीय स्टार्टअप में निवेश करने से कतरायेंगे और इससे भारतीय स्टार्ट अप्स इको सिस्टम पर नकारात्मक प्रभाव पड़ेगा।
एक तरफ केंद्र सरकार (Central Government) स्टार्ट अप्स को प्रमोट करने की बात करती है दूसरी ओर ऑनलाइन गेमिंग जो स्टार्टअप (Startup) से निकला हुआ इतना बड़ा सेक्टर है। देश में करोड़ों डॉलर का निवेश लेकर आया है और वर्तमान में सबसे तेजी से बढ़ता हुआ सेक्टर है उसपर इतना ज्यादा टैक्स लगा रही है। ऐसे में ऑनलाइन गेमिंग सेक्टर पर नकारात्मक प्रभाव पड़ेगा। वित्त मंत्री ने कहा कि इस सेक्टर में देशभर में 900 से ज्यादा स्टार्ट अप्स है और नए स्टार्ट अप्स तेजी से उभर रहे है। ये उद्योग हजारों की संख्या में रोजगार भी पैदा कर रहे हैं ऐसे में केंद्र सरकार को इन स्टार्ट अप्स को प्रमोट करने की जरुरत है न कि इन्हें टैक्स के तले दबाकर धवस्त करने की।
Also Read: Delhi Congress ने बाढ़ पर बुलाई सदन की बैठक, भाजपा-आप के एजेंडे की भेंट चढी
गेमिंग इंडस्ट्री ने किया देश में करोडो डॉलर का निवेश
आतिशी ने कहा कि देशभर में हर उम्र के 40 करोड़ से ज्यादा लोग ऑनलाइन गेमिंग प्लेटफार्म (Online Gaming Platform) पर गेम खेलते है। इतने बड़े मार्केट के साथ ये गेमिंग इंडस्ट्री जो देश में करोडो डॉलर का निवेश लेकर आई है और इससे हजारों लोगों को रोजगार मिल रहा है। यदि इस पर 28 प्रतिशत जीएसटी लगाया जाता है तो ये पूरी इंडस्ट्री ख़त्म हो जाएगी, इससे जुड़े 80 प्रतिशत से ज्यादा startup बर्बाद हो जायेंगे और भविष्य में उसका असर में पूरे स्टार्ट अप इको सिस्टम पर पड़ेगा। उन्होंने कहा कि, इतना ज्यादा टैक्स देने पर लोग गेमिंग से विमुख होंगे और ये इंडस्ट्री पूरी तरह से धवस्त हो जाएगी। उन्होंने कहा कि ये इंडस्ट्री ध्वस्त हो गई तो तत्काल 50,000 नौकरियां तो जाएंगी ही साथ ही आगे से कोई भी निवेशक भारत के किसी भी स्टार्ट अप में पैसे लगाने से कतराएगा।
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS