समझाने के लिए घर गये युवक पर नाबालिग ने चाकू से किया हमला, हालत गंभीर

नई दिल्ली के कल्याणपुरी थाना इलाके में एक नाबालिग रोजाना एक युवक पर अपमानजनक टिप्पणी करता था। नाबालिग की हरकतों से परेशान होकर युवक मामले को सुलझाने के लिए उसके घर चला गया। नाबालिग को युवक का उसके घर आना अच्छा नहीं लगा। इस पर नाबालिग ने उस पर चाकू से हमला कर दिया।
घायल युवक को जख्मी हालत में लाल बहादुर शास्त्री अस्पताल में भर्ती कराया गया है जहां उसका इलाज चल रहा है। घायल युवक का नाम सतीश (21) है। पुलिस ने मामला दर्ज कर नाबालिग आरोपी को पकड़ लिया है। पुलिस आरोपी से पूछताछ कर मामले की जांच कर रही है।
डीसीपी (ईस्ट) दीपक यादव ने बताया कि सतीश कल्याणपुरी इलाके में सपरिवार रहता हैं। इलाके में रहने वाला ही एक नाबालिग उस पर भद्दे कमेंट करता था। नाबालिग के कमेंट्स से वह काफी परेशान हो गया था। गत 14 जनवरी को वह नाबालिग के घर पहुंच गया। इस पर युवक नाबालिग को समझाने लगा तो दोनों के बीच गर्मा-गर्म बहस होने लगी।
इसी दौरान नाबालिग ने अपना आपा खो दिया और सतीश के पेट में चाकू घोंप दिया। वारदात को अंजाम देने के बाद वह फरार हो गया। सतीश को खून से लथपथ हालत में अस्पताल में भर्ती कराया गया और मामले की सूचना पुलिस को दी गई। पुलिस ने सतीश के बयान पर मामला दर्ज कर आरोपी नाबालिग को पकड़ लिया।
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS