जिस बेटी को गोद लेकर पढ़ाया-लिखाया, उसी ने ऑनलाइन बने प्रेमी संग पिता को उतारा मौत के घाट,चौंका देगी वारदात

उत्तर प्रदेश (Uttar Pradesh) के गाजियाबाद (Ghaziabad) से एक दिल दहलाने देने वाला मामला सामने आया है। जिस बेटी को गोद लिया, पाल-पोसकर बड़ा किया, पढ़ाया-लिखाया, उसी ने बुजुर्ग पिता (father) की गला दबाकर हत्या (Murder) कर दी। हत्या की वजह भी सिर्फ इतनी थी कि नाबालिग बेटी का एक युवक के साथ प्रेम-प्रसंग (love affair) चल रहा था और पिता ने उसको इन सब चक्करों में ना पड़ने की सलाह दी थी। मृतक की पत्नी की शिकायत पर घटना की जांच करते हुए पुलिस ने बेटी और उसके प्रेमी को गिरफ्तार कर लिया है।
क्या है पूरा मामला
गाजियाबाद के वैशाली (Vaishali) के सेक्टर-4 में अनिल सक्सेना अपनी पत्नी और बेटी के साथ रहते थे। अनिल की पत्नी स्वास्थ्य विभाग में काम करती हैं। दोनों की कोई संतान नहीं थी, इसलिए उन्होंने एक बच्ची को गोद ले लिया था। अनिल की बेटी का प्रेम प्रसंग महाराष्ट्र के रहने वाले राहुल नाम के युवक से चल रहा था। अनिल को भी इसके बारे में पता चल गया था। बेटी नाबालिग थी इसलिए उन्होंने उसे इन सब चक्करों से दूर रहने की सख्त हिदायत दी। बीते 22 सितंबर की शाम जब अनिल की पत्नी काम पर से लौटी तो उसे अपने पति की लाश घर में पड़ी हुई मिली। लाश को देखकर उसके पैरों तले जमीन खिसक गई। उस समय उनकी बेटी भी घर पर मौजूद नहीं थी। मामले की शिकायत मृतक अनिल की पत्नी ने पुलिस को दी। जिसके बाद पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी।
थाना कौशाम्बी पुलिस द्वारा दिनांक 22.09.2022 को सेक्टर-04 वैशाली में हुई हत्या की घटना का किया सफल अनावरण,घटना कारित करने वाला अभियुक्त व मृतक की नाबालिग पुत्री (बाल अपचारी) गिरफ्तार।
— GHAZIABAD POLICE (@ghaziabadpolice) September 29, 2022
उक्त सम्बन्ध में जानकारी देते हुए पुलिस अधीक्षक नगर द्वितीय की बाइट ।@Uppolice @UPGovt pic.twitter.com/y8ja5TOZr5
प्रेमी के साथ मिलकर की हत्या
शुरूआती जांच में पुलिस को अनिल की बेटी पर शक हुआ। बाद में पुलिस को अनिल के घर के पास लगे CCTV कैमरे की रिकॉर्डिंग में एक युवक घर में आता हुआ और जाता हुआ दिखाई दिया। जिसके बाद पुलिस का शक और गहरा गया। इसके बाद मामले की जांच करते हुए पुलिस ने अनिल की बेटी को महाराष्ट्र के जलगांव से गिरफ्तार किया। पूछताछ में बेटी ने बताया कि करीब सात-आठ महीने पहले ऑनलाइन गेम खेलने के दौरान वह राहुल के संपर्क में आई थी। धीरे-धीरे दोनों सोशल मीडिया पर भी जुड़ गए और मामला प्रेम-प्रसंग में बदल गया। उसके पिता को ये ठीक नहीं लगता था और इसको लेकर पिता ने कई बार उसके साथ मारपीट भी की थी। इसी से परेशान होकर उसने अपने प्रेमी को बुलाया और गला दबाकर पिता की हत्या कर दी। हत्या के बाद वो प्रेमी के साथ जलगांव, महाराष्ट्र चली गई। पुलिस ने युवती और उसके प्रेमी दोनों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है।
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS