बदमाश ने हेड कांस्टेबल पर चाकू से किया हमला, हेड कांस्टेबल आईसीयू में भर्ती

हरिभूमि न्यूज नई दिल्ली: द्वारका जिले के छावला इलाके में रविवार रात घोषित बदमाश सन्नी उर्फ शूटर ने दिल्ली पुलिस के हेड कांस्टेबल रिंकू पर चाकू से हमला कर दिया। इस वारदात के बाद बदमाश मौके से फरार हो गया। घायल पुलिसकर्मी को अस्पताल में भर्ती करवाया गया है। उसका आईसीयू में इलाज चल रहा है। घटना के बाद एक्शन में आई पुलिस ने आरोपी को देर रात ही शूटआउट के बाद धर दबोचा। उसके पैर में दो गोली लगी है।
डीसीपी एम हर्षवर्धन ने बताया कि रविवार रात छावला थाने में तैनात हेड कांस्टेबल रिंकू और एएसआई सुनील कुतुब विहार एरिया में बाइक पैट्रोलिंग पर थे। कुछ लोगों ने पुलिसकर्मियों को झगड़ा होने की सूचना दी। रात 8 बजकर 35 मिनट पर इस झगड़े को लेकर पीसीआर कॉल भी की गई थी। दोनों पुलिसकर्मी मौके पर पहुंचे जहां कुछ युवक एक ऑटो ड्राइवर से झगड़ा कर रहे थे। यह देख हेड कांस्टेबल रिंकू ने सन्नी उर्फ शूटर को पकड़ लिया। इस पर सन्नी ने हेड कांस्टेबल के पेट पर चाकू से दो बार वार कर दिए और मौके से भाग निकला। फौरन घायल हेड कांस्टेबल को इलाज के लिए नजदीकी अस्पताल में भर्ती कराया गया।
पुलिस ने इस घटना के मद्देनजर छावला थाने में सरकारी काम में बाधा डालने और हत्या की कोशिश का मुकदमा दर्ज कर उसकी तलाश शुरू कर दी। पुलिस को सन्नी के बारे में मिले इनपुट मिला और देर रात करीब ढाई बजे कुतुब विहार स्थित एक घर पर छापा मारकर उसे पकड़ने की कोशिश की गई। लेकिन पुलिस के आने की भनक बदमाश को जैसे ही लगी उसने फायरिंग करनी शुरू कर दी। बदमाश की तरफ से दो राउंड फायरिंग हुई। पुलिस टीम ने भी जवाबी कार्रवाई में तीन राउंड गोलियां चलायी। सन्नी के दोनों पैरों में गोली लगी और उसे पकड़ लिया गया। उसे इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती करवाया गया है।
वहीं, कमरे पर मौजूद तीन अन्य लोग भी पकड़े गये हैं। पुलिस ने आरोपियों के पास से एक पिस्टल, तीन कारतूस और बटनदार चाकू बरामद किया है। अब पुलिस को अन्य आरोपियों की तलाश है। गौरतलब है कुछ दिनों पहले ही मायापुरी इलाके में भी दिल्ली पुलिस में के एएसआई शंभू दयाल के ऊपर चाकू से हमला कर दिया गया था। बाद में इलाज के दौरान उनकी मौत हो गई थी।
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS