चोरी, स्नैचिंग के मामले में शामिल रहे युवक की गोली मारकर हत्या

चोरी, स्नैचिंग के मामले में शामिल रहे युवक की गोली मारकर हत्या
X
नई दिल्ली के नरेला थाना इलाके में अज्ञात बदमाशों ने एक युवक की गोली मारकर हत्या कर दी। मृतक का नाम शमीम खान है। पुलिस ने मृतक के शव को पोस्टमार्टम के लिए अस्पताल की मोर्चरी में सुरक्षित रखवा दिया है।

नई दिल्ली के नरेला थाना इलाके में अज्ञात बदमाशों ने एक युवक की गोली मारकर हत्या कर दी। मृतक का नाम शमीम खान (30) है। पुलिस ने मृतक के शव को पोस्टमार्टम के लिए अस्पताल की मोर्चरी में सुरक्षित रखवा दिया है। पुलिस की माने तो आरोपी पर चोरी व स्नैचिंग के मामले दर्ज है। पुलिस ने हत्या का मामला दर्ज कर लिया है। पुलिस घटनास्थल के आसपास लगे सीसीटीवी कैमरों की फुटेज खंगाल कर आरोपियों की पहचान करने की कोशिश कर रही है।

डीसीपी (आउटर-नॉर्थ) राजीव रंजन ने बताया कि रविवार देर रात पुलिस को नरेला स्थित अनाज मंडी में एक युवक को गोली लगने की सूचना मिली। सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंच गई। पुलिस उसे लेकर अस्पताल गई जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। जांच के दौरान पुलिस को पता चला कि शमीम खान अपने दोस्त के साथ मंडी आया था।

यहां उसका दोस्त मंडी से सब्जी लेने चला गया लेकिन शमीम कार में ही बैठा रहा। सब्जी लेने के बाद वह वापस लौटा तो उसने देखा कि कार के पास भीड़ लगी हुई है। वह दौड़कर कार के पास गया। वहां उसने देखा कि कार में शमीम खून से लथपथ हालत में पड़ा हुआ था। पुलिस का कहना है कि क्राइम करने के दौरान शमीम के पुराने साथियों पर शक है वहीं पुराने झगड़े की भी पड़ताल की जा रही है।

शमीम पर पहले से दर्ज हैं कई मामले

जांच के दौरान पुलिस को पता चला कि शमीम नरेला इलाके का रहने वाला था। परिवार में पिता के अलावा अन्य सदस्य है। शमीम के खिलाफ वर्ष 2014 से लेकर 2016 तक में कई चोरी और स्नैचिंग के मामले दर्ज है। वह कुछ समय पहले ही जमानत पर छूटकर बाहर आया था।

Tags

Next Story