फोन छीनकर भागे बदमाशों का युवक ने किया पीछा, एक को दबोचा

नई दिल्ली के मानसरोवर पार्क थाना इलाके में देर रात बाइक सवार बदमाशों ने एक युवक का आईफोन झपट लिया। युवक ने तुरंत बदमाशों का पीछा कर बाइक पर पीछे बैठे बदमाश को पकड़ बाइक से नीचे गिरा दिया। इस दौरान बदमाश को चोटें भी आईं। उसका साथी बाइक लेकर मौके से फरार हो गया।
शोर सुनकर आसपास के लोग मौके पर जमा हो गए और उन्होंने बदमाश की पिटाई कर दी। इसके बाद युवक ने मामले की सूचना पुलिस को दी। सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंच गई। युवक ने बदमाश को मौके पर पहुंची पुलिस के हवाले कर दिया। पकड़े गए आरोपी का नाम सुमित गौतम (22) है। पुलिस आरोपी से पूछताछ कर फरार आरोपी की तलाश कर रही है।
जानकारी के मुताबिक पीड़ित दलजीत सिंह (26) रामनगर इलाके में सपरिवार रहता है। वह एमबीए का छात्र हैं। बृहस्पतिवार रात करीब 11:20 बजे वह घर से पैदल मंडोली रोड तक किसी काम से जा रहा था। जैसे ही वह श्याम लस्सी की दुकान के पास पहुंचा तभी पीछे से बाइक सवार बदमाश ने उसका फोन छीन लिया और मौके से भागने लगे।
दलजीत ने तुरंत शोर मचाते हुए बदमाशों का पीछा किया और पीछे बैठे बदमाश को पकड़ लिया। इस दौरान बदमाश बाइक से गिर गया और उसके हाथ-पैर में चोटें लगी। पुलिस मामला दर्ज कर जांच कर रही है।
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS