गुरुग्राम में बदमाशों ने तीन युवकों काे गाेलियों से भूना, पुलिस को नहीं मिला कोई सुराग

दिल्ली-एनसीआर के गुरुग्राम सेक्टर 9 में हत्या करने की दर्दनाक खबर सामने आई है। यहां कुछ हथियारबंद बदमाशों ने तीन युवकों को गोलियों से भून कर मार डाला। इस घटना को अंजाम सुनियोजित तरीके से दिया गया। दिनदहाड़े एक साथ तीन युवकों की हत्या की वारदात से इलाके में दहशत फैल गई।
बताया जा रहा है इस घटना में दो लोगों की मौत हो गई है तो वहीं तीसरा युवक बुरी तरह घायल हो गया है। पुलिस ने शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। वहीं मामले की जानकारी लेने के बाद केस दर्ज कर कार्रवाई शुरू कर दिया गया है।
फरार बदमाशों की तलाश में गुरुग्राम की पुलिस दबिशें देनी शुरू कर दी है। पुलिस ने बताया कि मृतकों की पहचान अनमोल और सन्नी के तौर पर हुई है। जबकि तीसरे का इलाज के दौरान अस्पताल में मौत हो गई। पुलिस के मुताबिक, यह घटना गुरुवार शाम की है।
पुलिस ने बताया कि जांच में पाया गया कि करीब 8-9 हथियारबंद बदमाश कार व मोटरसाइकिल पर सवार होकर आए थे, और बसई चौक के पास तीनों युवकों पर फायरिंग शुरू कर दी। ताबड़तोड़ फायरिंग करने के बाद बदमाश वहां से फरार हो गये। जिसकी तलाश पुलिस कर रही है।
यह पूरी घटना सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई। हत्यारोपी बदमाश कैमरों में दिखाई दे रहे है। आगे उन्होंने बताया कि शुरुआती जांच में सामने आया है कि बसई गांव में दो गुटों में रंजिश के चलते हत्या की वारदात को अंजाम दिया गया। पुलिस ने तीनों युवकों के शवों को कब्ज़े में लेकर मामले की तफ्तीश शुरू कर दी है।
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS