दिल्ली में बढ़ेगी विधायकों की सैलरी, केंद्र ने दी मंजूरी, जानिए अब कितना वेतन पाएंगे माननीय?

राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में विधायकों का वेतन (MLAs Salary) जल्द ही बढ़ने वाला है। केंद्र सरकार (Central Government) ने विधायकों के वेतन में बढ़ोतरी के प्रस्ताव को मंजूरी दे दी है। जानकारी के मुताबिक 11 साल बाद विधायकों का वेतन बढ़ रहा है। 2015 में दिल्ली सरकार (Delhi Government) ने केंद्र को वेतन बढ़ाने का प्रस्ताव भेजा था लेकिन उसे मंजूरी नहीं मिली थी।
लेकिन अब केंद्र के सुझाव पर दोबारा भेजे गए प्रस्ताव को मंजूरी मिल गई है। मौजूदा समय में विधायकों को सभी भत्ते मिलने पर 54 हजार रुपये प्रतिमाह मिलते हैं, जबकि अब बढ़ोतरी के बाद विधायकों को 90 हजार रुपये हर महीने मिलने शुरू हो जाएंगे। विधायकों को फिलहाल अभी 12000 रुपये प्रति माह का मूल वेतन मिलता है। अब इसे बढ़ाकर 20 हजार कर दिया जाएगा।
भत्तों सहित वेतन 54 हजार से बढ़ाकर 90 हजार रुपये किया जाएगा। उधर, दिल्ली विधानसभा अध्यक्ष (Delhi Assembly Speaker) राम निवास गोयल (Ram Niwas Goel) ने बताया कि केंद्र की ओर से जो प्रस्ताव आया है उसमें बहुत कटौती गई है।
गोयल ने कहा कि पिछली बार विधायकों के वेतन में 2011 में बढ़ोतरी की गई थी। लेकिन 11 साल बाद इतना कम वेतन वृद्धि उचित नहीं है। उन्होंने कहा दिल्ली में भी विधायकों को दूसरे राज्यों की तरह ही वेतन (Salary) और भत्ते मिलने चाहिए।
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS