चाकू के बल लूटा था मोबाइल, दो नाबालिग समेत तीन पकड़े

नई दिल्ली। सराय रोहिल्ला इलाके में एक लड़की से मोबाइल लूट के मामले में दो नाबालिग समेत तीन आरोपी पकड़े गए हैं। इनमें एक लूट के सामान का खरीददार है। पुलिस ने इनके पास से एक मोबाइल व चोरी की स्कूटी के अलावा कई अन्य सामान भी बरामद किये हैं। इस केस में 25 से ज्यादा सीसीटीवी कैमरे खंगालने के बाद पुलिस आरोपियों तक पहुंची। आरोपी के नाम सद्दाम उर्फ शाहरुख है।
तीन जनवरी को नेहरु नगर निवासी 17 साल की किशोरी ने मामले में शिकायत दी थी, उसने बताया था कि वह पटेल नगर में ब्यूटी पार्लर का कोर्स कर ही है। दो जनवरी को वह अपने घर जा रही थी। रात करीब सवा नौ बजे वह वह जखीरा फ्लाईओवर के नीचे पहुंची, तभी एक शख्स ने उससे मोबाइल देने के लिए कहा। किशोरी ने देने से मना कर दिया। तभी एक और युवक वहां आ गया। उसने चाकू निकाल लिया और उसे मारने की धमकी देकर फोन और उसका पिंक कलर का बैग लूट लिया।
रात का वक्त होने की वजह से वह घटना की शिकायत पुलिस में उस वक्त नहीं कर सकी और सीधे अपने घर चली गई। घर पहुंचने पर उसने परिजनों को आप बीती बयां की। जिसके बाद पीसीआर को कॉल की गई। पुलिस ने पीड़िता के बयान पर सराय रोहिल्ला थाने में लूट का मुकदमा दर्ज कर किया और दोनों नाबालिग आरोपियों को चार जनवरी को ओल्ड रोहतक रोड पर स्कूटी के साथ पकड़ लिया। स्कूटी त्रिनगर इलाके से करीब एक महीने पहले रात के समय चोरी की गई थी। इसका मुकदमा केशवपुरम थाने में ऑनलाइन दर्ज कराया गया था। इनकी निशानदेही पर पुलिस ने इस गैंग के सरगना सद्दाम को भी दबोच लिया।
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS