Delhi: दिल्ली से चोरी मोबाइल नेपाल में लगाये जा रहे ठिकाने, एक अरेस्ट, 124 मोबाइल बरामद

Delhi: दिल्ली से चुराये और छीने गए मोबाइल नेपाल भेजने वाले रैकेट का क्राइम ब्रांच ने पर्दाफाश किया है। इस सिलसिले में अभी एक शख्स को गिरफ्तार किया है। उसके पास से 124 मोबाइल फोन और 19 लाख रुपये भी बरामद हुए हैं। इस गिरफ्तारी के बाद पुलिस ने 72 मामले सुलझाने का दावा किया है। आरोपी शख्स का नाम देव नगर, करोल बाग निवासी अली हुसैन है।
स्पेशल सीपी रविन्द्र यादव के अनुसार, चोरी और छीने गए मोबाइल फोन की ब्रिकी व खरीद के धंधे में लिप्त रैकेट पर टेक्निकल सर्विलांस के जरिए नजर रखी जा रही थी। इसी दौरान पता चला कि एक शख्स उत्तराखंड में भारत-नेपाल सीमा से अपनी कार में चोरी के मोबाइल फोन नेपाल ले जाता है। वह करोल बाग से चोरी के मोबाइल फोन इकट्ठा करता है। अली हुसैन करोल बाग में मोबाइल रिपेयरिंग की दुकान की आड़ में इस धंधे को अंजाम दे रहा था।
वह दिल्ली से नेपाल जाने वाली बसों के ड्राइवरों और हेल्परों के माध्यम से मोबाइल फोन नेपाल पहुंचाता था। करोल बाग से अली को जिस समय पकड़ा तो उसके पास से चोरी के आठ मोबाइल फोन बरामद हुए। बाद में इसके किराए के घर से 116 फोन और 19 लाख रुपये कैश जब्त किया गया।
पूछताछ में आरोपी अली हुसैन ने खुलासा किया कि उसका भाई इरफान चोरी के मोबाइल फोन की खरीद बिक्री में शामिल था। भाई की मृत्यु के बाद वह भी इस धंधे का हिस्सा बन गया। पिछले तीन सालों से वह एनसीआर से चोरी किए गए मोबाइल फोन आगे नेपाल में मौजूद रिसीवरों को महंगे दामों पर बेच रहा था। मोबाइल फोन खरीदने के बाद वह फोन कवर और स्क्रीन गार्ड आदि बदलकर फोन को नया बना देता था। ताकि चोरी के मोबाइल फोन नेपाल में ग्राहकों को नए लगे और उसे ज्यादा से ज्यादा मूल्य मिल सके।
यह भी पढ़ें :- Weather Today: दिल्ली में अगले चार दिनों तक छाया रहेगा हल्का कोहरा, जानें आज के मौसम का हाल
वह 40 मोबाइल फोन का एक बंडल तैयार कर उसे डिब्बों में पैक कर नेपाल जाने वाली पर्यटक बसों के ड्राइवरों व हेल्परों को बैग में मौजूद सामान के बारे में बिना जानकारी दिए देता था। मोबाइल फोन की स्थिति के हिसाब से वह प्रति फोन 1500-2500 का लाभ कमा रहा था। अब तक आरोपी चार हजार से अधिक मोबाइल फोन बेच चुका है। पैसा हवाला के जरिये अली तक पहुंचता था।
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS