Money Laundering Case: स्मृति ईरानी पर केजरीवाल का पलटवार, कहा- सत्येंद्र जैन देशभक्त उन्हें तो... मिलना चाहिए

Money Laundering Case: स्मृति ईरानी पर केजरीवाल का पलटवार, कहा- सत्येंद्र जैन देशभक्त उन्हें तो... मिलना चाहिए
X
मनी लॉन्ड्रिंग मामले (Money Laundering Case) में दिल्ली के स्वास्थ्य मंत्री सत्येंद्र जैन (Satyendar Jain) गिरफ्तार (Arrested) होने के बाद भारतीय जनता पार्टी (Bharatiya Janata Party) और आम आदमी पार्टी (Aam Aadmi Party) ने एक-दूसरे के खिलाफ मोर्चा खोल दिया है।

मनी लॉन्ड्रिंग मामले (Money Laundering Case) में दिल्ली के स्वास्थ्य मंत्री सत्येंद्र जैन (Satyendar Jain) गिरफ्तार (Arrested) होने के बाद भारतीय जनता पार्टी (Bharatiya Janata Party) और आम आदमी पार्टी (Aam Aadmi Party) ने एक-दूसरे के खिलाफ मोर्चा खोल दिया है। इसी बीच बुधवार को केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी (Smriti Irani) ने जहां सत्येंद्र जैन के इस्तीफे को लेकर सवाल उठाए, वहीं दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल (Arvind Kejriwal) ने पलटवार करते हुए कहा कि सत्येंद्र जैन को पद्म विभूषण (Padma Vibhushan) दिया जाना चाहिए।

सीएम केजरीवाल ने कहा है कि 'मैं हमेशा से कहता रहा हूं कि सत्येंद्र जैन पक्के ईमानदार हैं। उन्हें फंसाया जा रहा है। हर जांच से वे साफ सुथरे निकलेंगे। उन्होंने मोहल्ला क्लीनिक ( Mohalla Clinic) का मॉडल दिया है, जिसे देखने के लिए दुनिया भर से लोग आ रहे हैं। उन्हें पद्म विभूषण दिया जाना चाहिए। अरविंद केजरीवाल का यह बयान स्मृति ईरानी के उस बयान पर आया है, जिसमें उन्होंने दिल्ली सरकार (Delhi Government) को घेरा और कई सवाल पूछे।

बता दें कि मंगलवार को भी आम आदमी के राष्ट्रीय संयोजक और दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने मंत्री सत्येंद्र जैन की गिरफ्तारी को पूरी तरह फर्जी और राजनीति से प्रेरित बताया था। उन्होंने कहा था कि दिल्ली में सत्तारूढ़ आम आदमी पार्टी की सरकार पूरी तरह ईमानदार है। अरविंद केजरीवाल (Arvind Kejriwal) ने यहां तक दावा किया है कि उन्होंने सत्येंद्र जैन के खिलाफ ईडी के मामले का पूरा अध्ययन किया है।

यह पूरी तरह से फर्जी और राजनीतिक कारणों से प्रेरित है। अरविंद केजरीवाल ने कहा कि सत्येंद्र जैन को राजनीतिक कारणों से जानबूझकर फंसाया गया है। हमें न्यायपालिका पर भरोसा है। उन्होंने यह भी दावा किया कि सत्येंद्र जैन जल्द ही बेदाग निकलेंगे और फर्जी मामला काम नहीं करेगा। अरविंद केजरीवाल ने कहा कि सत्येंद्र जैन (Satyendar Jain) सच्चाई के रास्ते पर चल रहे हैं। भगवान हमारे साथ हैं। आशा है कि मंत्री बेदाग निकलेंगे और न्यायपालिका उनके साथ न्याय करेगी।

Tags

Next Story