Money Laundering Case: राउज एवेन्यू कोर्ट से सत्येंद्र जैन को झटका, ईडी हिरासत 13 जून तक के लिए बढ़ाई

दिल्ली के राउज एवेन्यू कोर्ट (Rouse Avenue Court) से आप नेता और मंत्री सत्येंद्र जैन (minister Satyendar Jain) को राहत नहीं मिली है। राउज एवेन्यू कोर्ट ने दोनों पक्षों की दलीलें सुनने के बाद सत्येंद्र जैन (Satyendar Jain) को 13 जून तक ईडी हिरासत में भेज दिया है। मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, ईडी (ED) ने उनके परिसरों पर छापेमारी के दौरान 2.82 करोड़ रुपये और 133 सोने के सिक्के बरामद होने के बाद रिमांड बढ़ाने की मांग की थी। आय से अधिक संपत्ति से संबंधित धन शोधन रोकथाम मामले (Money Laundering case) में ईडी ने सत्येंद्र जैन को 30 मई को गिरफ्तार किया था।
बता दें कि आज (9 जून) सत्येंद्र जैन की हिरासत की समय सीमा खत्म हो रही थी। आज ही जैन को राउज एवेन्यू कोर्ट में पेश किया गया। इस दौरान ईडी ने कोर्ट से 5 दिनों की और कस्टडी की मांगी की। जबकि कपिल सिब्बल ने इसका विरोध किया। लेकिन कोर्ट ने दोनों तरफ की दलीलें सुनने के बाद 13 जून तक सत्येंद्र जैन की हिरासत को बढ़ा दिया। अब उन्हें सोमवार सुबह 10:30 बजे कोर्ट में पेश किया जाएगा। जैन के वकीलों ने भी जमानत अर्जी दाखिल की है। जमानत याचिका की कॉपी एडिशनल सॉलिसिटर जनरल को दी गई है।
बता दें कि ईडी ने मंगलवार को कहा, जैन और उनके कथित सहयोगियों के खिलाफ मनी लॉन्ड्रिंग जांच के तहत उनके परिसरों पर छापेमारी के बाद 2.85 करोड़ रुपये नकद और 133 सोने के सिक्के जब्त किए गए। लेकिन आम आदमी पार्टी ने इस जब्ती को "झूठ" करार दिया और आरोप लगाया एजेंसी उन्हें झूठे मामले में फंसाने की कोशिश कर रही है। एजेंसी की ओर से एक बयान में कहा गया है कि नकदी और सिक्के अस्पष्टीकृत (unexplained) थे और उन्हें गुप्त स्थान पर रखा गया था। एजेंसी ने हालांकि इस बात का ब्योरा नहीं दिया कि किस स्थान से क्या जब्त किया गया है।
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS