Money Laundering Case: स्मृति ईरानी ने साधा केजरीवाल पर निशाना, भ्रष्ट व्यक्ति को क्लीन चिट क्यों दी? पूछे कई तीखे सवाल

मनी लॉन्ड्रिंग (Money Laundering) के आरोपों से घिरे दिल्ली सरकार (Delhi Government) के स्वास्थ्य मंत्री सत्येंद्र जैन (Health Minister Satyendar Jain) पर प्रवर्तन निदेशालय (Enforcement Directorate) की कार्रवाई केजरीवाल सरकार (Kejriwal Government) के लिए मुसीबत बनकर आई है। इस बीच केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी ने बुधवार को प्रेस कॉन्फ्रेंस कर दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल से कई सवाल किए।
स्मृति ईरानी ने कहा दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने कल एक भ्रष्ट व्यक्ति को क्लीन चिट दे दी। उन्होंने घोषणा की कि सतेंद्र जैन के खिलाफ आरोप सभी तथ्यों से दूर हैं। अरविंद केजरीवाल ने सत्येंद्र जैन को पब्लिक कोर्ट में बरी कर दिया। ईरानी ने कहा कि 'केजरीवाल जी ने कहा था कि एक भ्रष्ट व्यक्ति देशद्रोही होता है, फिर वह सत्येंद्र जैन की रक्षा कैसे कर रहे हैं। वे कैसे एक देशद्रोही को पनाह दे रहे हैं?'
ईरानी ने सवाल करते हुए पूछा कि मेरा पहला सवाल अरविंद केजरीवाल जी से है, क्या वे स्पष्ट कर सकते हैं कि सतेंद्र जैन ने 4 शैल कंपनियों को अपने परिवार के सदस्यों के माध्यम से 16.39 करोड़ रुपये की, 56 शैल कंपनियों के माध्यम से, हवाला ऑपरेटर्स के सहयोग से, 2010-16 तक मनी लॉन्ड्रिंग की या नहीं।
स्मृति ईरानी ने कहा, केजरीवाल जी, क्या यह सच है कि प्रधान आयकर आयुक्त ने कहा कि सतेंद्र जैन खुद 16.39 करोड़ काले धन के असली मालिक हैं? क्या यह सच है कि दिल्ली हाईकोर्ट (Delhi High Court) की डिवीजन बेंच ने 2019 के अपने एक आदेश में पुष्टि की है कि सतेंद्र जैन ने मनी लॉन्ड्रिंग की है?
स्मृति ईरानी ने कहा केजरीवाल जी क्या यह सच है कि सतेंद्र जैन शेल कंपनियों (Shell Companies) के मालिक हैं? इन शेल कंपनियों के नाम इंडो मेटालिक इंपेक्स प्राइवेट लिमिटेड, अकिंचन डेवलपर्स प्राइवेट लिमिटेड, प्रयास इंफो सॉल्यूशन प्राइवेट लिमिटेड, मंगलायतन प्रोजेक्ट्स प्राइवेट लिमिटेड हैं। वह इन कंपनियों को अपनी पत्नी के साथ अपनी हिस्सेदारी के जरिए नियंत्रित करते है।
उन्होंने आगे सवाल किया, 'केजरीवाल जी, क्या यह सच है कि इस काले धन के जरिए सत्येंद्र जैन (Satyendar Jain) ने दिल्ली के कई इलाकों में 200 बीघा जमीन का मालिकाना हक अपने फायदे के लिए ले लिया? केजरीवाल जी, क्या यह सच है कि आज भ्रष्टाचार (Corruption) निरोधक कानून के तहत चार्जशीट में सतेंद्र जैन मुख्य आरोपी हैं?
स्मृति ईरानी ने कहा, 'क्या यह सच है कि 16.39 करोड़ रुपये की मनी लॉन्ड्रिंग आय पर कर लगाया जाना चाहिए, यह प्रस्ताव खुद सत्येंद्र जैन की कंपनियों ने बनाया था? सत्येंद्र जैन (Satyendar Jain) ने खुद स्वीकार किया था कि हवाला कारोबार के जरिए 16.39 करोड़ रुपये की मनी लॉन्ड्रिंग (Money Laundering) की गई थी। केजरीवाल जी, क्या ऐसा व्यक्ति आज भी आपकी सरकार का मंत्री बना रहना चाहिए?
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS