Money Laundering Cases: सत्येंद्र जैन की हिरासत को लेकर ईडी खटखटाएगा HC का दरवाजा, एवेन्यू कोर्ट की शर्तों को देगा चुनौती

गिरफ्तार किए गए दिल्ली के स्वास्थ्य मंत्री सत्येंद्र जैन (Health Minister Satyendar Jain)की कस्टडी(Custody)की हिरासत को लेकर प्रवर्तन निदेशालय (Enforcement Directorate) अब दिल्ली उच्च न्यायालय (Delhi High Court) का खटखटाएगा दरवाजा। निचली अदालत की शर्तों को ईडी दिल्ली हाई कोर्ट में चुनौती देगा।
ईडी की याचिका पर हाई कोर्ट शुक्रवार को सुनवाई करेगा। ईडी ने हाई कोर्ट में एक याचिका दायर कर कहा कि सत्येंद्र जैन की हिरासत में पूछताछ के दौरान उनके वकील की मौजूदगी से जैन की ईडी हिरासत में कोई मतलब नहीं रह जायेगा। दिल्ली की राउज एवेन्यू कोर्ट (Rouse Avenue Court) ने मनी लॉन्ड्रिंग मामले (Money Laundering Cases) में सत्येंद्र जैन (Satyendar Jain) को नौ जून तक ईडी की हिरासत में भेज दिया है।
अदालत ने जैन के वकील के अनुरोध पर वकील को हिरासत में पूछताछ के दौरान उपस्थित रहने की अनुमति दी और कहा कि वह पूछताछ की प्रक्रिया को देख तो सकता है लेकिन सुन नहीं सकते। मामले में दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल (Arvind Kejriwal) ने बुधवार को कहा कि ईडी (ED) द्वारा गिरफ्तार किए गए सत्येंद्र जैन को मोहल्ला क्लीनिक मॉडल (Mohalla Clinic Model) के आर्किटेक्ट के तौर पर पद्म विभूषण से सम्मानित किया जाना चाहिए।
मोहल्ला क्लीनिक में लोगों का मुफ्त इलाज। सत्येंद्र जैन को कट्टर ईमानदार और देशभक्त बताते हुए केजरीवाल ने कहा कि उन्हें (जैन) झूठे मामले में फंसाया गया है। उन्होंने उम्मीद जताई कि ईडी (ED) की जांच में जैन बेदाग निकलेंगे।
मुख्यमंत्री ने कहा, देश को उन पर (जैन) गर्व होना चाहिए क्योंकि उन्होंने मोहल्ला क्लिनिक की अवधारणा दी थी, जिसमें संयुक्त राष्ट्र के पूर्व महासचिव सहित दुनिया भर से लोग आते हैं। केजरीवाल ने कहा कि केंद्रीय जांच ब्यूरो (Central Bureau of Investigation) ने जैन को क्लीन चिट दे दी है और अब ईडी (ED) ने जांच शुरू कर दी है, मंत्री निर्दोश पाए जाएंगे।
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS