Moosewala Murder Case: देश छोड़कर भागा गैंगस्टर सचिन बिश्नोई, पुलिस ने फर्जी पासपोर्ट बनाने वाले 4 आरोपी को किया गिरफ्तार

पंजाबी सिंगर सिद्धू मूसेवाला (Singer Sidhu Moosewala) की हत्या के मामले में गैंगस्टर लॉरेंस बिश्नोई (Gangster Lawrence Bishnoi) से पूछताछ की जा रही है। इसी बीच दिल्ली पुलिस ने बड़ा खुलासा किया हैं। पुलिस ने लॉरेंस बिश्नोई ( Lawrence Bishnoi) के भाई अनमोल बिश्नोई और गैंगस्टर सचिन बिश्नोई (Sachin Bishnoi) के फर्जी पासपोर्ट (Fake Passport) बनाने वालों को गिरफ्तार किया है।
दक्षिणी दिल्ली पुलिस ने 4 आरोपियों को गिरफ्तार किया है। सिद्धू मूसेवाला की हत्या के साजिशकर्ताओं में से एक सचिन बिश्नोई भी है। मूसेवाला की हत्या से एक महीने पहले ही सचिन बिश्नोई फर्जी पासपोर्ट (Fake Passport) से दुबई भाग गया था। मिली जानकारी के अनुसार फर्जी पासपोर्ट संगम विहार में स्थित एक माकन के पते पर बनाया गया था।
अनमोल और सचिन ने देश से बाहर बैठकर गोल्डी बराड़ के साथ मिलकर मुसेवाला को मारने की साजिश रची थी। सचिन फिलहाल दुबई में हैं और बिश्नोई का भाई यूरोप में है। दक्षिण पुलिस ने दिल्ली में रह रहे गैंगस्टर लॉरेंस बिश्नोई के गुर्गों को पासपोर्ट मुहैया कराने और देश से भागने के लिए दिल्ली के गैंगस्टरों को पासपोर्ट दिलाने में मदद करने के मामले में 4 लोगों को गिरफ्तार किया है। और उनसे पुलिस (Delhi Police) की पूछताछ जारी है।
इन चारों से पूछताछ कर पता लगाया जा रहा हैं कि अब तक कितने फर्जी पासपोर्ट बनाए हैं और कितने लोगों को विदेश भेजा हैं। वही इस संबंध में डीसीपी साउथ आज प्रेस कॉन्फ्रेंस करेंगी। दिल्ली पुलिस (Delhi Police) ने नौ जुलाई को कहा था कि मुसेवाला की हत्या के प्रमुख साजिशकर्ताओं में से एक घटना से एक महीने पहले भारत से भाग गया था।
इंटरपोल ने इससे पहले पंजाबी गायक और कांग्रेस नेता मुसेवाला की हत्या की जिम्मेदारी लेने वाले सतिंदरजीत सिंह उर्फ गोल्डी बराड़ (Goldie Brar) के खिलाफ रेड कॉर्नर नोटिस जारी किया था। सचिन बिश्नोई (Sachin Bishnoi) अप्रैल में देश छोड़कर चल गया और 29 मई को पंजाब के मनसा में मुसेवाला की हत्या की वारदात को अंजाम दिया।
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS