मदर डेयरी ने फिर दिया लोगों को महंगाई का झटका, दूध के दामों में की बढ़ोतरी, जानें नए रेट

राष्ट्रीय राजधानी के लोगों को एक बार फिर महंगाई का झटका लगा है। दूध आपूर्तिकर्ता मदर डेयरी (Mother Dairy) ने दिल्ली-एनसीआर (Delhi-NCR) में फुल क्रीम दूध के दाम एक रुपये प्रति लीटर और टोकन दूध के दाम (Milk Price) दो रुपये प्रति लीटर बढ़ाने का फैसला किया है। नई दरें सोमवार से लागू होंगी। मदर डेयरी ने कहा कि उसने यह बढ़ोतरी लागत बढ़ने के कारण की है। मदर डेयरी (Mother Dairy) ने इस साल चौथी बार दूध के दाम बढ़ाए हैं।
मदर डेयरी के प्रवक्ता ने कहा फुल क्रीम दूध की कीमत 63 रुपये प्रति लीटर से बढ़कर 64 रुपये प्रति लीटर कर दी गई है। हालांकि, आधा लीटर के पैक में बिकने वाले फुल क्रीम दूध की कीमतों में कोई बदलाव नहीं किया गया है। वही टोकन वाले दूध की कीमत सोमवार से 50 रुपये प्रति लीटर हो जाएगी। यह अब तक 48 रुपये प्रति लीटर की दर से बिक रहा था।
उन्होंने कहा मदर डेयरी ने कहा कि उसने यह बढ़ोतरी लागत बढ़ने के कारण की है। वही दूध की कीमतों में बढ़ोतरी इस समय आम लोगों के घरेलू बजट को प्रभावित करेगी क्योंकि खाद्य मुद्रास्फीति पहले से ही उच्च स्तर पर है।
एक साल में चार बार बढ़े दाम
मदर डेयरी ने कीमतों में बढ़ोतरी के लिए डेयरी किसानों से कच्चे दूध की खरीद की लागत में वृद्धि को जिम्मेदार ठहराया है। बता दें 16 अक्टूबर को, मदर डेयरी ने दिल्ली-एनसीआर और उत्तर भारत के कुछ अन्य राज्यों में फुल क्रीम दूध और गाय के दूध की कीमतों में 2 रुपये प्रति लीटर की बढ़ोतरी की थी। इससे पहले मार्च और अगस्त में भी सभी वैरिएंट की कीमतों में 2 रुपये प्रति लीटर की बढ़ोतरी की गई थी।
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS