दिल्ली के लोगों को बड़ा झटका: मदर डेयरी ने फिर बढ़ाए दूध के दाम, जानें अब कितनी होगी नई कीमत

दिल्ली के लोगों को बड़ा झटका: मदर डेयरी ने फिर बढ़ाए दूध के दाम, जानें अब कितनी होगी नई कीमत
X
एक बार फिर दिल्ली के लोगों पर महंगाई का मार पड़ी है।मदर डेयरी ने मंगलवार से दिल्ली-एनसीआर (Delhi-NCR) के बाजार में दूध के दामों में दो रुपये प्रति लीटर बढ़ाने का फैसला किया है।

बढ़ती महंगाई के बीच आम लोगों को एक और बड़ा झटका लगा है। मदर डेयरी (Mother Dairy) ने लागत बढ़ने का हवाला देते हुए मंगलवार से दिल्ली-एनसीआर (Delhi-NCR) के बाजार में दूध के दामों (Mother Dairy Milk Price) में दो रुपये प्रति लीटर बढ़ाने का फैसला किया है। मदर डेयरी ने कहा है कि गाय के दूध और टोकन वाले दूध की कीमतों में कोई बदलाव नहीं किया गया है।

बल्कि फुल क्रीम दूध (Full Cream Milk Price) की कीमत दो रुपये बढ़ाकर 66 रुपये प्रति लीटर कर दी है, वही टोंड दूध (Toned Milk Price) की कीमत 51 रुपये प्रति लीटर से बढ़ाकर 53 रुपये प्रति लीटर कर दी गई है। इसके अलावा डबल टोंड दूध की कीमत 45 रुपये प्रति लीटर से बढ़ाकर 47 रुपये प्रति लीटर कर दी गई है। कंपनी ने कहा कि मदर डेयरी ने कीमतों में बढ़ोतरी का कारण किसानों से दूध की खरीद की बढ़ती लागत है।

इससे पहले मदर डेयरी ने पिछले महीने यानी नवंबर में ही दूध के दाम बढ़ाए थे। कंपनी ने दिल्ली एनसीआर में फुल क्रीम दूध के दाम में एक रुपये प्रति लीटर और भैंस के दूध के दाम में दो रुपये प्रति लीटर की बढ़ोतरी की थी। बता दें कि मदर डेयरी इस साल अब तक दूध के दाम 5 गुना बढ़ा चुकी है।

Tags

Next Story