किसानों के प्रदर्शन के चलते दिल्ली में कई किलोमीटर लगा लंबा जाम, बाहर निकलने से पहले जान लें ये जरूरी बात

किसानों के प्रदर्शन के चलते दिल्ली में कई किलोमीटर लगा लंबा जाम, बाहर निकलने से पहले जान लें ये जरूरी बात
X
दिल्ली यातायात पुलिस ने बताया कि इस प्रदर्शन के चलते ढांसा और झाड़ौदा कलां सीमाएं यातायात के लिए बंद कर दी गयीं और यात्रियों को वैकल्पिक मार्ग लेने को कहा गया है। उसने ट्वीट किया कि टीकरी बार्डर को स्थानीय पुलिस ने यातायात के लिए पूरी तरह बंद कर दिया है।

नये कृषि कानूनों के लिए केंद्र के खिलाफ किसान संगठनों द्वारा किये जा रहे आंदोलन की वजह से आम लोगों को परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। किसानों का आंदोलन उग्र होने की वजह से इलाके में रह रहे लोगों को डर लगने लगा है। वहीं जिन्ह बॉर्डरों पर किसानों का विरोध-प्रदर्शन चल रहा है। वहां भारी संख्या में पुलिस बल तैनात किये गये है। साथ ही रास्तों को बंद किया गया है। किसानों के 'दिल्ली चलो' मार्च के मद्देनजर हरियाणा से दिल्ली को जोड़ने वाले मार्गों को दिल्ली पुलिस द्वारा बंद कर दिये जाने से शुक्रवार को शहर में अहम रास्तों पर वाहनों का जाम लग गया।

टीकरी बार्डर को स्थानीय पुलिस ने यातायात के लिए पूरी तरह बंद किया

दिल्ली यातायात पुलिस ने बताया कि इस प्रदर्शन के चलते ढांसा और झाड़ौदा कलां सीमाएं यातायात के लिए बंद कर दी गयीं और यात्रियों को वैकल्पिक मार्ग लेने को कहा गया है। उसने ट्वीट किया कि टीकरी बार्डर को स्थानीय पुलिस ने यातायात के लिए पूरी तरह बंद कर दिया है। हरियाणा की ओर जाने वाला यातायात भी बंद कर दिया गया है। सभी मोटर वाहनों को किसान संघर्ष समिति के प्रदर्शन के चलते इस मार्ग से परहेज करने को कहा गया है। धौला कुंआ पुलिस चौकी पर चेकिंग बढ़ा देने से गुड़गांव से आने वाला यातायात बाधित हो गया है।

तीस से अधिक किसान संगठनों का चल रहा है प्रदर्शन

तीस से अधिक किसान संगठनों का प्रतिनिधित्व कर रहे किसानों ने घोषणा की थी कि वे लालडू, शंभू, पटियाला-पेहोवा, पाटरन-खनौरी, मूनक-टोहना, रतिया-फतेहाबाद और तलवंडी-सिरसा मार्गों से दिल्ली जायेंगे। वे केंद्र सरकार से नये कृषि कानूनों को निरस्त करने की मांग कर रहे हैं। उनका कहना है कि संबंधित पक्षकारों से व्यापक चर्चा के बाद उनके स्थान पर नये कानून बनाये जाएं। दिल्ली पुलिस ने बुधवार को किसान संगठनों को बृहस्पतिवार एवं शुक्रवार को दिल्ली में प्रदर्शन करने की अनुमति देने से मना कर दिया था।

इन बॉर्डरों पर भारी पुलिस बल तैनात

किसानों को दिल्ली में प्रवेश करने से रोकने के लिए एनएच 24, डीएनडी, चिल्ला बोर्डर, टिगरी बार्डर, बहादुरगढ़ बार्डर, फरीदाबाद बार्डर, कालिंदी कुंज और सिंघु बोर्डर पर भारी पुलिस तैनात की है। दिल्ली-गुड़गांव बॉर्डर पर अर्धसैनिक बल भी तैनात किये हैं तथा सिंघु बॉर्डर पर प्रदर्शनकारियों को लेकर ट्रकों को आगे बढ़ने से रोकने के लिए बालू लदे पांच ट्रक और पानी के टैंक भी तैनात किये गये हैं।

Tags

Next Story